अमरावतीमुख्य समाचार

और लटका मानसून

विदर्भ में 24 जून को होगी एंट्री

* किसान और बाजार चिंतातुर
अमरावती/दि.15– बिफरजॉय तूफान की वजह से विदर्भ में मानसून की एंट्री 24 जून से पहले नहीं होने वाली. यह भयंकर खबर मिल रही है. जिले के प्रसिद्ध मौसम विशेषज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने इस खबर की लगभग पुष्ठि कर दी. उन्होंने कहा कि तूफान नष्ट हुए बगैर मानसून आगे नहीं बढ़ेगा. मौसम की वर्तमान शास्त्रीय परिस्थिति देखते हुए मानसून के 24 तारीख से पहले विदर्भ में दाखिल होने की संभावना नहीं समान है. जिससे बाजार और किसान चिंतित हो गए हैं. मानसून के विलंब से अनेक फसलों पर असर पड़ता है. प्रदेश में मानसून लेट होने से बुआई नहीं बराबर हुई है. अमरावती संभाग में ऐसा ही हाल है. बुआई शुरु नहीं होने की जानकारी अनेक क्षेत्र से मिल रही है. उल्लेखनीय है कि जलस्त्रोत भी सूख रहे हैं. मवेशी को चारा भी उपलब्ध करना मुश्किल हो गया है. फलों के बगीचे को पानी देना जारी रखने की सलाह कृषि तज्ञ दे रहे हैं. वहीं उन्होंने संतरों के बगीचों के नुकसान का भी अंदेशा व्यक्त किया है. बुआई नहीं होने से खेतीहर मजदूरों को काम नहीं मिलता.
इस बीच अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल और वर्धा जिले में आज और कल हल्की बरसात होेने का अनुमान है. शिवाजी कृषि महाविद्यालय के प्रा. डॉ. अनिल बंड ने 19 जून तक विदर्भ के अनेक भागों में हल्की बरसात का अंदाजा व्यक्त करते हुए बताया कि दक्षिण महाराष्ट्र से केरल तक कम दबाव की द्रोणीय स्थिति है. जिसके कारण पश्चिम विदर्भ मेंं सभी जिलों और पूर्व विदर्भ में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. (पेज 9 भी देखे).

Related Articles

Back to top button