अमरावती

और कितने लोगों को धमकी मिली, जांच हो

सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने उठायी मांग

अमरावती/दि.4- एक टीवी डिबेट के दौरान विवादास्पद वक्तव्य देनेवाली नुपुर शर्मा का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने की वजह से अमरावती में उमेश कोल्हे तथा उदयपुर में कन्हैय्यालाल तेली नामक दो लोगों की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई. जिसे लेकर समूचे देश में हंगामा मचा हुआ है. वहीं अब भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने आरोप लगाते हुए कहा कि, अकेले अमरावती शहर में ही करीब 10 लोगों को नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने के चलते जान से मारने की धमकी दी गई है. यह अपने आप में बेहद संगीन मामला है. जिसकी जांच की जानी चाहिए.
सांसद डॉ. अनिल बोेंडे के मुताबिक अमरावती में करीब 10 लोग ऐसे है, जिन्हें यह कहते हुए धमकाया गया कि, अगर वे गंभीर नतीजों से बचना चाहते है, तो सोशल मीडिया पर अपना खुद का वीडियो जारी करते हुए सरेआम माफी मांगे. उन्होंने बताया कि, अमरावती के डॉ. श्रीगोपाल राठी ने भी सोशल मीडिया पर नुपूर शर्मा का समर्थन करते हुए एक पोस्ट डाली थी. जिसके लिए उन्हें धमकी भरे फोन आने शुरू हो गये थे. ऐसे में डॉ. राठी ने काफी पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए माफी मांगी थी और कहा था कि, भविष्य में उनसे ऐसे गलती दुबारा कभी नहीं होगी. लेकिन शहर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर को धमकाये जाने के बावजूद भी पुलिस ने इस मामले में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाये. यहीं वजह है कि, इसके बाद एक-एक कर करीब दस लोगों को सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से धमकाया गया. लेकिन किसी भी मामले में पुलिस धमकी देनेवालों तक नहीं पहुंच पायी. उल्टा इस बारे में शिकायत देनेवालोें को ही सावधान व सतर्क रहने और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहते हुए ऐहतियात बरतने के लिए कहा गया. ऐसे में शहर पुलिस की भूमिका को भी जांचा जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button