अमरावतीमहाराष्ट्र

…और बाजार समिती परिसर में

अचानक बारीश ने दी दस्तक

परतवाडा/दि.24– अचलपुर बाजार समिती के परिसर में अचानक बारिश बरसने के कारण परिसर में खुले में रखा अनाज को ढाकने के लिए मजदुरों की भागदौड साफ दिखाई पडी. मगर कुछ देर में बारिश रुक जाने के कारण व्यापारियो ने राहत की सांस ली.
तहसील वासियों को सोमवार, मंगलवार व बुधवार इन तीन दिनों से लगातार बारिश का अनुभव हो रहा है.

नागरिकों को तेज गर्मी की लाट का भी सामना करना पडा. जिसके कारण बहुत से लोगों ने घर पर ही रहना कुबूल किया. फिर भी नौकरी व्यवसाय के लिए व अन्य महत्व के काम के लिए लोगों को बाहर निकलना ही पडता ही है. इतनी तेज गर्मी और धूप के चटके असहाय होने के चलते बुधवार की दोपहर 4 बजे के आसपास आसमान पर अचानक बादलों का डेरा जम गया और बादलों की गडगडाहट के साथ ही बारिश भी शुरू हो गयी. जिसके कारण वातावरण कुछ समय के लिए थोडा नर्म हो गया. इस दौरान बाजार समिती में कुछ व्यापारियों व्दारा खरीदा गया अनाज गिला न हो इसके लिए ताडपत्री झांक कर नुकसान से बचाने का प्रयास करते हुए यहां काम करने वाले मजदुरों को देखा गया. किंतु थोडी देर की बारिश के बाद बारिश बंद होने से मजदुरों सहित व्यापारियों ने राहत की सांसे ली.

Related Articles

Back to top button