अमरावतीमुख्य समाचार

और एक दिन पडेगी भीषण गरमी

41 से 43 डिग्री तक रह सकता है तापमान

अमरावती/दि.19– इस समय पाकिस्तान की ओर से चलनेवाली चक्रवाती हवाएं पूर्वी विदर्भ क्षेत्र में 900 मीटर उपर मंडरा रही है. इसके चलते विदर्भ क्षेत्र से तमिलनाडू तक कम दबाववाली द्रोणीय स्थिति बन गई है. साथ ही आग्नेय बंगाल की खाडी में कम दबाववाला क्षेत्र धीरे-धीरे तेज हो रहा है, जो 21 मार्च तक अंदमान के निकट समुद में चक्रावाता में तब्दील हो जायेगा. पश्चात यह चक्रवात उत्तर दिशा की ओर आगे बढते हुए म्यामार के तटिय इलाकों की तरफ सरकेगा. हालांकि इसका विदर्भ क्षेत्र के मौसम पर भी कोई खास प्रभाव नहीं होगा. लेकिन कुछ हद तक मौसम बदरीला जरूर हो जायेगा. जिसके चलते विदर्भ क्षेत्र में और एक दिन तक ग्रीष्मलहर के बने रहने का अंदेशा है.
इस आशय की जानकारी देते हुए विदर्भ क्षेत्र के मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, अमरावती, अकोला, चंद्रपुर, नागपुर, वर्धा व वाशिम जिलों में 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है. वहीं अन्य स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से कम रहेगा. इसके अलावा 20 तारीख के बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री कमी आयेगी और 21 मार्च से विदर्भ क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा.

Related Articles

Back to top button