
* अब तक एक दर्जन पर हो चुकी है एक्शन
अमरावती/ दि. 1- आयुक्तालय क्षेत्र के 10 थाना परिसर में इस वर्ष जनवरी और पिछले वर्ष मिलाकर 12 लोगों पर एमपीडीए के तहत कार्रवाई कर एक वर्ष के लिए कारागार में डाला गया है. आयुक्तालय क्षेत्र में गुंडागर्दी और गैर कानूनी धंधों पर अंकुश लगाने के लिए सीपी नवीनचंद्र रेड्डी के नेतृत्व में गुंडा तत्वों पर कडा एक्शन लिया जा रहा है. सूत्रों की माने तो कानून व्यवस्था बनाए रखने शीघ्र तीन और कुख्यातों पर एमपीडीए की कार्रवाई हो सकती है. उनका मामला कागजात एकत्र करने और औपचारिकताएं पूर्ण करने की दिशा में होने की जानकारी खास सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी.
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 11 बदमाशों पर एमपीडीए चस्पा किया गया. उन्हें जेल में डाला गया.् गत जनवरी माह में पुन: एक अपराधी पर एमपीडीए अंतर्गत कार्रवाई कर 12 माह के लिए जेल रवानगी की गई है. तीन प्रस्ताव विचाराधीन रहने की जानकारी सूत्रों ने दी.
* रमजान, होली का अवसर
रमजान माह शुरू हो रहा है. उसी प्रकार दो सप्ताह में होली का त्यौहार भी है. उसके बाद आंबेडकर जयंती और अन्य जयंती व उत्सव होंगे. तिथि के हिसाब से शिव जयंती का पर्व होली के दो दिनों बाद मनाया जाना है. इन सब बातों को ध्यान में रखकर आयुक्तालय की खास टीम कडे और कुख्यात गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई के लिए तडीपारी व एमपीडीए के प्रस्ताव बना रही है. सूत्रों ने बताया कि यह टीम थानों से भी ब्यौरा मंगाया गया है.
* तीन केसेस वाले रडार पर
सूत्रों ने बताया कि आयुक्तालय के सभी 10 थाना प्रभारियों से पुलिस के विशेष दल ने पत्राचार किया है. तीन से अधिक मामले दर्ज रहनेवाले बदमाशों का रिकार्ड मांगा गया है. इसमें सभी प्रकार के प्रकरण शामिल है. बॉडी आफेन्स, भाईगीरी, खंडनी, चोरी, डकैती, लूटपाट, झगडे आदि प्रकरणों में तीन मामले दर्ज रहनेवाले गुंडों का रिकार्ड मांगा गया है. उन पर विशेष दल लिस्ट बनाकर सभी कागजात एकत्र कर कानूनन कार्रवाई करेगा. इन बदमाशों पर भी तडीपारी अथवा एमपीडीए की कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी. पुलिस का अंतिम लक्ष्य शहर और परिसर से गुंडागर्दी पर अंकुश लगाना है. गैर कानूनी धंधे भी रोकना, बंद करना है.