….और पुलिस ने खंगाले क्लासेस के बेंच, डेस्क
कथित विवादित पोस्ट का मामला
* अनेक कोचिंग तक पहुंची खाकी
अमरावती/ दि. 29- विधानसभा चुनाव से अलर्ट अमरावती पुलिस मतगणना, परिणाम आने के बाद भी सतत सतर्क हैं. इसी वजह से पुलिस ने आज दोपहर एक कथित विवादित पोस्ट के प्रकरण में विभिन्न कोचिंग क्लासेस के डेस्क और बेंच की जांच की. कई जगह तो पुलिस को घंटों लग गये. दोपहर को समाचार लिखे जाने तक पुलिस टीम प्रभात टॉकीज के पास प्रसिध्द संस्थान पर महिला कर्मियों सहित जांच पडताल कर रही थी.
* खाकी ने गोपनीय जांच की
जानकारी के अनुसार कुछ रोज पहले एक पोस्ट वायरल हुई. जिसमें कोचिंग क्लास की बेंच पर लिखे संदेश का उल्लेख है. यह संदेश दो समाज के बीच संघर्ष पैदा कर सकता है, इस प्रकार की आशंका होने के बाद खाकी ने गोपनीय जांच की. पूरे मामले में गोपनीयता बरतते हुए विभिन्न कोचिंग संस्थानों में खाकी के दल पहुंचे. एक- एक डेस्क बेंच को जांचा गया.
* कहीं भी नहीं मिला कुछ
अमरावती मंडल को सूत्रों ने बताया कि पुलिस दल ने गाडगेनगर, राजापेठ और कोतवाली अंतर्गत कुछ कोचिंग संस्थान में जांच की. लेकिन शुक्रवार दोपहर तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध अथवा आपत्तिजनक नहीं मिला तथापि पुलिस सूत्रों ने ही बताया कि जांच अभी जारी रहेगी. पुलिस के अनुसार कथित वायरल पोस्ट विवादित हैं. उसमें कोचिंग संस्थान की मेज पर ऐसा संदेश लिखा है जो आपत्तिजनक हो सकता है. दो समाज में तनाव पैदा कर सकता है. इसलिए पुलिस हर तरीकी की सावधानी बरत रही है. अनेक कोचिंग क्लासेस को पुलिस टीम की विजिट हो चुकी है.