अमरावतीमुख्य समाचार

और तीन दिन यलो अलर्ट

बारिश की संभावना

अमरावती/दि.17- मौसम विभाग ने और तीन दिनों के लिए विदर्भ के अधिकांश शहरों में बेमौसम बरसात का यलो अलर्ट बढाया है. 19, 20 और 21 अप्रैल को विदर्भ के अधिकांश भागों में बिजली गडगडाहट के साथ बारिश हो सकती है. नागपुर के प्रादेशिक मौसम केंद्र के मुताबिक समूचे विदर्भ में मौसम यूं तो शुष्क रहेगा, किंतु कहीं-कहीं बरसात हो सकती है. तेज हवाएं भी चल सकती है. अमरावती और आसपास तापमान बढ रहा है. आज भी पारा 41 के पार रहने की संभावना है. अगले दो रोज में पारा 2 डिग्री बढने की संभावना है.

Back to top button