…और जब संभागीय आयुक्त पाण्डेय ने दिखाई इंसानियत
भगदड के बीच फसे दिव्यांग व महिलाओं की मदद के लिए बढाया हाथ
अमरावती/दि.13– सोमवार को विभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में अंजनगांव सुर्जी के पांढरी खानमपुर में बन रहे प्रवेश व्दार को लेकर उपजे मामले के बाद आंदोलनकारियों के पथराव पश्चात पुलिस की लाठी चार्ज में काफी भगदड मच गई. जिसमें कई लोग घायल हुए तो कई लोग एक दुसरे से अलग होकर छुट गए. वही लोगों के आंदोलन स्थल से हटने के बाद एक दिव्यांग व कुछ महिलाओं को मदद पहुंचाकर विभागीय आयुक्त निधी पाण्डेय ने अपनी इंसानियत का परिचय देकर उनकी मदद के लिए हाथ बढाया.
सोमवार को आंदोलनकारियों के पत्थराव के बाद पुलिस व्दारा आसु गैस के गोले फेकें गए. साथ ही जमकर आंदोलनकारियों पर लाठी बरसाई. इस दौरान पुलिस व्दारा आंदोलन स्थल से आंदोलको को खदेड कर दुर तक भेजा गया. इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी, ग्रामीण पुलिस अधिक्षक विशाल आनंद सहित विभागीय आयुक्त निधी पाण्डेय भी विभागीय आयुक्त कार्यालय पर पहुंची. इस समय इस स्थान पर एक दिव्यांग सडक के एक किनारे पडा हुआ मदद की गुहार लगा रहा था. जिसे देखते ही विभागीय आयुक्त ने अपने सुरक्षा कर्मी से बोल उसे सरकारी वाहन में बिठा कर पंचवटी चौक तक छोडने के निर्देश दिए. इसी तरह आंदोलन मंडप में कुछ वृध्द महिलाए रोती बिलखती बैठी हुई थी. जिन्हें देख कर विभागीय आयुक्त ने उन्हें दिलासा दिलाया व उनको किसी सुरक्षित स्थान पर छोडने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए. इस समय विभागीय आयुक्त की दरियादिली देखकर हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा था.