विभिन्न मांगो को लेकर आंगनवाडी कर्मचारियों का निकला मोर्चा
जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में लगाया ठिया
अमरावती/दि.08– आज विभिन्न मांगो को लेकर सैकडो आंगनवाडी सेविकाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला. आंगनवाडी कर्मचारियों को समय पर मासिक वेतन देने, मानधान में वृध्दी करने, आंगनवाडी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित अनेक मांगों को लेकर आंगनवाडी सेविका,मदतनीस, पर्यवेक्षिका कर्मचारी संगठन की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा गया.
आज निकले मोर्चे में संगठन की ओर से आंगनवाडी कर्मचारियों तुरंत सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, वेतन कानुन के अनुसार आंगनवाडी कर्मचारियों को हर माह 18 हजार से 25 हजार रुपये तक देने, राज्यभर के आंगनवाडी सेविकाओ केे पास सरकारी काम करने के लिए नये मोबाईल देने, उसमें रिचार्ज मारने सहित अनेक मांगो को पुरी करने की मांग की गई. इस समय संजय मापले, रजन गुजर, चंदा नवले, रेखा गुंबले, शालिनी देशमुख, विमल बोरकुटे, पुष्पा मेश्राम, लता दहातोंडे, मंगल विधले, मिना शहाणे, सुभाष हिंगासपुरे, रेगा गुंबले, विमल बोरकुटे, वंदना धाकडे, करुणा तायडे, वंदना शेलोकार, सुषमा चौकडे, अनिता गोमासे, रेखा राऊत, सुलभा राऊत, साधना काले, रंजना कडू, मिरा सोलव, संध्या गाडे, मंजू जगताप, निलिमा घंटेवार, माला धुमाल, विद्या अभ्यंकर, सोनाली पुनसे, रुपाली थोरात, उज्वला खवसे, मनीषा गावंडे, नलिनी घंटेवार, माला धुमाल, विद्या अभ्यंकर, सोनाली पुनसे, रुपाली थोरात सहित सैकडों कर्मचारी संगठन की सदस्या मौजुद थे.