अमरावती

आंगनवाडी मदतनीस पदोन्नती शर्तो में सुधार आवश्यक

महिला बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा

अमरावती/दि.17 – एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना अंतर्गत नागरी क्षेत्र की आंगनवाडी मदतनीसों को न्याय दिलाने के लिए उनकी पदोन्नती के नियमों व शर्तो में सुधार किया जाना आवश्यक है. उस दृष्टि से नियम व योग्य जांच कर सुधारित प्रस्ताव तत्काल पेश करें ऐसे निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने दिए. वे एकात्मिक बालविकास सेवा योजना अंतर्गत आंगनवाडी सेविका व मदतनीसों की नियुक्ति को लेकर मंत्रालय के कक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित थी. इस समय महिला व बालविकास विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती आय.ए. कुंदन, एकात्मिक बालविकास सेवा योजना आयुक्त श्रीमती इंदिरा मालो आदि अधिकारी उपस्थित थे.
नगरपंचायत की तर्ज पर क और ड दर्जे की महापालिका क्षेत्र की आंगनवाडी मदतनीसो को आंगनवाडी सेविका पद पर पदोन्नती की नियुक्ति देते समय विचार किया जाए, तथा कुछ बालविकास प्रकल्प के क्षेत्र विस्तारित रहने की वजह से संपूर्ण नगरपालिका तथा क, व, ड दर्जे की महापालिका क्षेत्र पदोन्नती के लिए विचार करें और इस संदर्भ में प्रस्ताव शासन को भिजवाए ऐसे निर्देश एड. यशोमती ठाकुर ने संबंधित अधिकारियो को दिए.

Back to top button