अमरावती

आंगनवाडी सेविकाओं की समस्या को लेकर सरकार उदासीन

संजय मापले का कथन

वरूड/दि.13– आंगनवाडी सेविका, सहायिका और मिनी आंगनवाडी सेविकाओं की कई मांगे शासन स्तर पर लंबित है. कई बार ज्ञापन देकर आंदोलन भी किया, बावजूद सरकार ध्यान देने तैयार नहीं. कम मानधन पर ीाी आंगनवाडी सेविकाएं और सहायिका पूरी ईमानदारी से सेवा दे रही है. आंगनवाडी सेविकाओं की समस्या को लेकर सरकार उदासीन है, यह बात आंगणवाडी सेविका-सहायिका कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष संजय मापले ने कही. वरूड तहसील की ओर से आयोजित सभा में वे बोल रहे थे.
सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ आंगनवाडी सेविका लता दहातोंडे ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में संगठन की महासचिव चंदा नवले, मंजू जगताप, मीना शहाने आदि मान्यवर उपस्थित थे. इस अवसर पर वरुड तहसील आंगनवाडी सेविका, सहायक कर्मचारी संगठन की कार्यकारिणी घोषित की गई. कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर प्रगती कडू, उपाध्यक्ष रुकय्याताई, मनिषा साबले, महासचिव जया कुशवाहा, सचिव मिना सरदार, संगठन सचिव पदमा मोरे, वर्षा कडू, अश्विनी रेवतकर का चयन किया गया. सभा में वर्षा कडू, शोभा आजनकर, अरुणा ठाकरे, नानु उपासे, सुरेखा गायकवाड, सुनंदा कापसे, नंदा देशमुख, माला धारणा, आशा हेलोडे सहित आंगनवाडी सेविका, सहायिका, कर्मचारी उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button