अमरावतीमुख्य समाचार

अंगनवाडी सेविका, मददगार पद की योग्यता में बदल

महिला व बाल कल्याण विभाग की नीति

* सेवानिवृत्ति की आयु 65 से घटाकर 60
अमरावती/दि.9- एकात्मिक बाल विकास योजना अंतर्गत अंगानवाडी सेविका और मददगार की नियुक्ति में शैक्षणिक पात्रता, आयु सीमा तथा सेवानिवृत्ति में 9 वर्षो बाद परिवर्तन किया गया है. अब अंगनवाडी सेविका एवं मददगार की पदभर्ती नए मापदंडो के अनुसार होने की घोषणा महिला व बाल कल्याण विभाग ने की है. सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष किए जाने की जानकारी है. ऐसे ही विधवा महिलाओं के लिए अधिकतम 40 वर्ष की आयु रखी गई है. जब वे अंगनवाडी सेविका के रुप में कार्य आरंभ कर सकती है.
केंद्र सरकार की एकात्मिक बालविकास सेवा योजना महाराष्ट्र में 1975 से लागू है. योजना अंतर्गत 1 लाख 805 अंगनवाडी प्रदेश में कार्यरत है. इसी में 550 प्रकल्प है. शहर व ग्रामीण एवं जनजातिय क्षेत्र मिलाकर 97475 अंगनवाडी सेेविका पद मंजूर है. फिलहाल 92266 अंगनवाडी सेविका कार्यरत है. उसी प्रकार 12385 मिनी अंगनवाडी कार्यरत है. 4509 अंगनवाडी और 626 मिनी अंगनवाडी सेविका के पद रिक्त है. मददगार के 15466 पद रिक्त है. ऐसे में नई पदभर्ती के लिए अब अंगनवाडी सेविका और मददगार का कक्षा 10वीं की बजाए कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है. पद की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष थी. उसे बदलकर 18 से 35 किया गया है. ऐसे ही सेवानिवृत्ति की सीमा भी घटाई गई है.

* सकारात्मक प्रभाव
जिला परिषद के उपमुख्यकार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलाश घोडके ने नए बदलाव का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अधिक पढे-लिखे उम्मीदवार से काम पर सकारात्मक प्रभाव होता है. जिले में कुपोषण की बडी समस्या है. उसे दूर करने में निश्चित ही मदद नए निर्णय से होगी.

 

Related Articles

Back to top button