अमरावती

अंगणवाडी सेविकाओं को अंग्रेजी का टेंशन नहीं

अमरावती/दि.1 – अंगणवाडियों में पोषण आहार के संदर्भ में विविध प्रकार की जानकारी रखने और आधार कार्ड लिंक करते हुए लाभार्थियों की जानकारी भरने हेतु अंगणवाडी सेविकाओं को मोबाइल में पोषण ट्रैकर एप दिया गया है. परंतु यह एप अंग्रेजी में रहने के चलते अंगणवाडी सेविकाओं को जानकारी भरने और अपलोड करने में काफी दिक्कते आया करती थी. जिसके चलते यह एप मराठी में उपलब्ध करने की मांग अंगणवाडी सेविकाओं द्बारा की जा रही थी और अब यह एप मराठी में उपलब्ध हो गया है. जिसके चलते अंगणवाडी सेविकाओं की चिंता मिट गई है.

* क्या है पोषण ट्रैकर एप
अंगणवाडी कामकाज की जानकारी पोषण ट्रैकर एप पर भरी जाती है. जिसमें गर्भवती माताओं व बच्चों की स्वास्थ्य जांच आहार का वितरण लाभार्थियों के नाम व पोषण आहार का स्टॉक आदि जानकारियों का समावेश होता है.

* अब केवल मराठी भाषा का प्रयोग
पोषण ट्रैकर एप अंग्रेजी भाषा में रहने के चलते जानकारी भरते समय अंगणवाडी सेविकाओं को काफी समस्या व दिक्कते आया करती थी. लेकिन अब पोषण ट्रैकर एप को मराठी भाषा में उपलब्ध करा दिया गया है. ऐसे में अब इस ट्रैक पर भरी जाने वाली पूरी जानकारी मराठी भाषा के जरिए दी जा सकती है.

* केवल नाम लिखना होगा अंग्रेजी में
यद्यपि यह एप मराठी भाषा में उपलब्ध हो गया है, परंतु नवजात बच्चों, स्तनदा माता, गर्भवती महिला व किशोरवयीन बच्चों के नाम अंग्रेजी में ही लिखना अनिवार्य होगा. ताकि संबंधितों के आधार कार्ड को ट्रैक करना सुविधापूर्ण हो सके.

* जिले में 3192 अंगणवाडियां
जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कुल 3192 अंगणवाडियां है. जिसमें 140 मिनी अंगणवाडियों का समावेश है. इन अंगणवाडियों के जरिए गर्भवती व नवप्रसूता महिलाओं सहित नवजात बच्चों की स्वास्थ्य जांच तथा किशोरवयीन बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा व पोषाहार का वितरण सहित अन्य विविध काम किए जाते है. साथ ही इन अंगणवाडियों के जरिए बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा भी दी जाती है.

* 3042 अंगणवाडी सेविकाएं
जिले की 3192 अंगणवाडियों में 3042 अंगणवाडी सेविका तथा 2147 सहायिका कार्यरत है.

* नया मोबाइल दिए जाने की मांग
उल्लेखनीय है कि, अंगणवाडी सेविकाओं को इससे पहले पोषण ट्रैकर एप चलाने के लिए एनड्राइड फोन दिया गया था. जो अब कुछ हद तक पुराना हो गया है. जिससे उस मोबाइल पर काम करने की रफ्तार हुई सुस्त हो गई है. ऐसे में अंगणवाडी सेविकाओं द्बारा अब उन्हें नए वर्जन और बेहतरीन गुणवत्ता तथा अच्छे फिचर्स वाला मोबाइल दिए जाने की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button