अंगणवाडी सेविकाओं को अब 10 हजार रुपए मानधन
जिले की साढे 4 हजार अंगणवाडी सेविकाओं को मिलेगा लाभ
अमरावती/दि.7 – मानधन वृद्धि के लिए राज्य की अंगणवाडी सेविकाओं, सहायिकाओं व मिनी अंगणवाडी सेविकाओं द्बारा बार-बार आंदोलन किए जा रहे थे. जिसकी दखल लेते हुए राज्य सरकार ने 1 अप्रैल से राज्य की सभी अंगणवाडी सेविकाओं के मानधन में वृद्धि की है. इस निर्णय का लाभ राज्य की 2 लाख 79 हजार 916 अंगणवाडी सेविकाओं को होगा. जिसमें अमरावती जिले की करीब 4 हजार 753 अंगणवाडी सेविकाओं व सहायिकाओं का समावेश है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार द्बारा की गई मानधन वृद्धि के चलते अब अंगणवाडी सेविकाओं को 10 हजार रुपए, मिनी अंगणवाडी सेविकाओं को 7 हजार 200 रुपए अंगणवाडी सहायिकाओं को 5 हजार 500 रुपए का मानधन दिया जाएगा. 23 फरवरी 2018 के सरकारी निर्णय में उल्लेखीत रहने के मुताबिक अंगणवाडी कर्मचारी को सेवा ज्येष्ठता के अनुसार दी जाने वाली वृद्धि कायम रखी जाएगी. ऐसा बाल विकास विभाग द्बारा जारी किए गए परिपत्रक में कहा गया है. अंगणवाडी कर्मचारियों की मानधन वृद्धि में केंद्र सरकार द्बारा 60 फीसद राज्य सरकार द्बारा 40 फीसद का हिस्सा दिया जाएगा.