अमरावती

आंगणवाडी सेविकाओं ने निकाला छत्री मोर्चा

मानधन बढाने, शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने की मांग

* जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.10– आंगणवाडी सेविकाओं को तत्काल मानधन बढाकर दिया जाए, उन्हें शासकीय, निम्नशासकीय कर्मचारियों का दर्जा दे, इस मांग को लेकर सैंकडों आंगणवाडी सेविकाओं ने इर्विन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक छत्री मोर्चा निकालकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा.
मोर्चे के रुप में जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, महाराष्ट्र राज्य में एकात्मिक बालविकास योजना में करीब 1 लाख आंगणवाडी सेविका व 1 लाख सहायक ऐसे 2 लाख महिला कर्मचारी काम करते है. शासकीय व निम्नशासकीय कर्मचारियों से अधिक काम करने के बाद भी किसी भी तरह की सरकारी सेवा का लाभ नहीं दिया जाता. मानधन भी बहुत कम है, बच्चों का पालनपोषण करना दुभर हो गया है. दूसरी तरफ महंगाई आसमान छुने लगी है. पिछले चार वर्षों में अब तक किसी भी तरह का मानधन नहीं बढाया गया है, आर्थिक स्थिति काफी नाजूक हो चुकी है. शासन व्दारा किसी भी तरह लाभ नहीं दिया गया, आंगणवाडी सेविका को 18 हजार रुपए प्रति माह मानधन और सहायक को प्रति माह 15 हजार रुपए मानधन दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष संजय मापले के नेतृत्व में मोर्चा निकाला गया. इस समय रतन गुजर, शालिनी देशमुख, सुधीर गारोडे, चंदा नवले, रेखा गुंबले, विमल बोरकुटे, वंदना धाकडे, लता दहातोंडे, मंगला विधले, करुणा तायडे, वंदना शेलोकार, सीमा पाखरे, सुषमा चौकडे, अनिता गोमासे, रेखा राउत, विद्या शिंगणे, सुनीता धंदर समेत अन्य आंगणवाडी सेविकाएं मोर्चे में शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button