आंगनवाडी सेविका सहायक, आशा वर्कर, परिचारिकाएं ग्राम विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा
विधायक एड. यशोमती ठाकुर का प्रतिपादन
अमरावती/ दि. 15- आंगनवाडी सेविका, सहायक, आशा वर्कर और परिचारिकाएं ये सभी शासन- प्रशासन अर्थात ग्रामविकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इतना ही नहीं तथा कोरोना के संकट में भी आपने किए गए काम निश्चित रूप से सराहनीय है. जिसके कारण आपकी सभी समस्याएं और समस्याओं का निराकरण करने के लिए मैं सदैव प्रयासरत हूॅ और भविष्य में भी इसके लिए मैं दिए हुए वचनों का पालन करूंगी, ऐसे वक्तव्य एड. यशोमती ठाकुर ने व्यक्त किया.
पूर्व विधायक भैयासाहब ठाकुर की स्मृतिप्रित्यर्थ 14 जुलाई को यावली शहीद में अमरावती तहसील की आंगणवाडी सेविका, सहायक, आशा वर्कर व परिचारिका के कार्यो के विषय में कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आयोजित सम्मान समारोह में वह बोल रही थी. आगे बोलते समय उन्होंने कहा कि तुम जितनी मेहनत करते हो उस अनुसार तुम्हे संतोषजनक मानधन नहीं मिलता. यह निश्चित रूप से खेदजनक बात है.
परंतु राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा पालकमंत्री होने पर मैं तुम्हारे मानधन में वृध्दि हो ऐसा प्रस्ताव केबिनेट बैठक में पारित किया था. इसके बाद सरकार सत्ता के बाहर गई और अब यह प्रस्ताव शासन के पास धूल खां रहा है. मैं मंत्री रहू या ना रहू फिर भी मैं विधायक के रूप में तुम्हारे लिए कार्य किया है और भविष्य में भी करूंगी, ऐसी गवाही उन्होंने दी. विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने आगे बोलते समय कहा कि मैं सत्ता में रहू ना रहू उससे मुझे कोई फर्क नहीं पडता. परंतु विधायक के रूप में तुम्हारे साथ ही मेरी नाल जुडी है. ऐसा भी उन्होंने कहा.
* विधायक यशोमती ठाकुर ने कहा थैंक्स
इस समय विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने सभी अांगनवाडी सेविका, सहायक, आशा वर्कर और परिचारिका के कार्यो के संबंध में कृतज्ञता व्यक्त की. ऐसा कहकर सभी उपस्थित महिला कर्मचारियों को विधायक एड. यशोमती ठाकुर की ओर से साडी चोली की भेंट देकर उनका सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में अमरावती कांग्रेस कमिटी, महिला कांग्रेस कमिटी युवक कांग्रेस कमिटी तथा अमरावती तहसील की आंगणवाडी सेविका, सहायक, आशा वर्कर व परिचारिका बडी संख्या में उपस्थित थी.