अंगणवाडी पर्यवेक्षिका पदभर्ती परीक्षा में नहीं बैठने दिया
तमतमाई महिला परीक्षार्थी, किया प्रदर्शन, कलेक्टर को निवेदन
अमरावती /दि. 29– अंगणवाडी मुख्य पर्यवेक्षिका पद की आज हुई ऑनलाइन परीक्षा में बैठने नहीं देने से दर्जनों महिला परीक्षार्थी खफा हो गई. उन्होंने न केवल प्रदर्शन किया बल्कि अपनी शिकायत लेकर वें जिलाधीश के पास भी पहुंची. कलेक्टर को दिए निवेदन में उन्होंने कहा कि, गत 26 फरवरी को हुई आपूर्ति निरीक्षक पद के समय उपरोक्त सबूत मान्य किए गए थे. वहीं प्रमाण आज परीक्षा केंद्र में अमान्य कर मेरीज सर्टीफिकेट नहीं होने के कारण परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया, ऐसी शिकायत की गई.
निवेदन देते समय यशोधरा अंभोरे, अर्चना वानखडे, संगीता खिल्लारे, रानी लोखंडे, छाया चिंचोलकर, वर्षा बेलकट्टे, रजनी खडसे, दिव्या सावले, ज्योति प्रजापति, पूनम गोरे, रेणूका लहाने, सविता आडे, कविता राऊत, अनिता धोंडगे, जयक्रांति परांडे, छाया लांडे, सिंधू वाढे, विद्यावती सरतापे आदि अनेक का समावेश रहा.