पांचवे दिन भी जारी रहा अंगणवाडी सेविकाओं का आंदोलन
महिला व बालकल्याण मंत्री अदिती तटकरे के नाम पर सौंपा गया ज्ञापन
अमरावती /दि.8- अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर विगत 4 दिसंबर से राज्यव्यापी हडताल कर रही अंगणवाडी सेविकाओं व साहयिकाओं का आंदोलन आज 5 वें दिन भी जारी रहा. अपने इस आंदोलन के तहत अंगणवाडी कर्मचारी संगठन की ओर से जिलाधीश के मार्फत राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री अदिती तटकरे के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन में अंगणवाडी कर्मचारी संगठन ने अपनी प्रलंबित मांगों का उल्लेख करने के साथ ही अपनी मांगों के लिए इससे पहले भी किए गए आंदोलनों की जानकारी दी और सरकार द्वारा अपनी मांगों की ओर ध्यान दिए जाने का निवेदन किया.
ज्ञापन सौंपते समय सीटू के जिलाध्यक्ष रमेश सोनूले, जिला सचिव पद्माताई गजभिये, राज्य कमिटी सभासद रेखा वानखडे, जिला सहसचिव सफिया खान, चंदा वानखडे, रेहाना यास्मिन, नीलू मेश्राम, उपाध्यक्ष आशा वैद्य, लता मावदे, वहिदा कलम, मिना कापसे, कोषाध्यक्ष मनोरमा राउत, सभासद सुनिता कवाडे, अरुणा नितनवरे, इंद्रायणी आठवले, छाया सोलव, मनीषा मोरे, आकांक्षा शेलके, प्रतिभा कांबले, संघमित्रा जांभुलकर, कल्पना रोडगे, विद्या पांडे, वृषाली डवरे, सुनिता भोवते, विशाखा मोहडकर, सीमा भोवते, सुनिता दहाट, संध्या खांडेकर, ललिता वासनिक, काले, शमा रेश्मा नाज, सुरेखा हरले, मंगला ठाकरे, सुनिता पंत, शबाना यास्मिन, सुरेखा बुटले, हेमलता धनवीज, आशा हमजादे, हेमलता बोरकर, धनश्री श्रीराव, शोभा गवली, ललिता सावरकर, शोभा वाघमारे आदि उपस्थित थ