अमरावतीमहाराष्ट्र

आंगनवाडी सेविकाओं और सहायिकाओं ने केंद्र सरकार के बजट की जलाई होली

सीटू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

* डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर चौक से निकाला मोर्चा
अमरावती/दि.7-आंगनवाडी सेविकाओं और सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए, जब तक यह दर्जा नहीं मिलता तब तक 26 हजार रुपए न्यूनतम माधन दिया जाए इन मांगों को लेकर आंगनवाडी कर्मचारी संगठन ने सीटू के नेतृत्व में कल कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. इसके पूर्व डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक मोर्चा निकाला. मोर्चा जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पहुंचने के बाद वहां केंद्र सरकार के बजट की होली जलाई गई. इस समय हुई सभा में सीटू के जिलाध्यक्ष कॉ सुभाष पांडे व जिला सचिव कॉ सुनील देशमुख मार्गदर्शन किया. आभार कॉ रेहाना खान ने व्यक्त किया.
डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के पूर्णाकृति प्रतिमा को अभिवादन कर मोर्चा की शुरुआत की गई. इस समय आंगनवाडी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर निषेध व्यक्त किया. आंगनवाडी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद मासिक पेंशन दिया जाए, सुप्रीम कोर्ट ने आंगनवाडी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा मंजूर कर ग्रॅच्युएटी के लिए पात्र होने की सिफारिश की है. इसलिए कर्मचारियों को ग्रॅच्युटी लागू की जाए इस मांग सहित अन्य मांगों को लेकर मोर्चा निकाला गया.
यह मोर्चा जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचने पर मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महिला बालकल्याण मंत्री को प्रेषित किया गया. इस मोर्चा में रमेश सोनुले, पद्मा गजभिये, आश वैद, सुनीता भोवते, लता मावदे, वहीदा कलम, रंजना चौधरी, सफिया खान, रेखा वानखडे, चंदा वानखडे, रेहाना यास्मिन, इंद्रायणी आठवले, मनोरमा राउत, संघमित्रा जांभुलकर, अंजलि कावरे, विशाखा मोहोडकर, वृषाली डावरे, नीलू मेश्राम, ललिता वासनिक, किरण भोगे, रेश्मा नाज, प्रतिभा कांबले, मीना कापसे, मंगला ठाकरे, शबाना यास्मिन, फरीदा यास्मिन, कल्पना रोडगे, उज्वला लाड, मनीषा मोरे, राजकन्या तिखिले, अरूणा नितनवरे, धनश्री श्रीराव, सुनीता कवाडे, हेमलता बोरकर, छाया सोलोव, समिना बाजी, सुनीता दहाट, प्रतिभा शिंदे, चित्रा बोरकर, वैशाली तायडे, नगमा काजी, अर्चना इंगले, सीमा पाखरे, प्रजापति गावंडे समेत आंगनवाडी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, आंगनवाडी सेविका, सहायिका बडी संख्या में शामिल हुए.

Back to top button