अमरावतीमहाराष्ट्र

आंगनवाडी सेविकाएं बैठी भूख हडताल पर

आदेश के बावजूद मानधन नहीं मिलने से है नाराज

अमरावती/दि.01– आंगनवाडी सेविका, मदतनीस को वेतन श्रेणी लागू करने, पेन्शन योजना लागू करने, अप्रेल 2017 के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयानुसार ग्रैज्युईटी आंगनवाडी सेविका मदतनीस को दी जाने जैसी विभिन्न मांगो को अभी तक पुरा न होने के चलते 31 दिसंबर से जिले की पांच आंगनवाडी सेविकाओं ने जिप के सामने भूख हडताल शुरू की है.

वर्ष 2023 में 4 दिसंबर से विभिन्न प्रलंबित मांगो को लेकर आंगनवाडी सेविका, मदतनीस की बेमुदत राज्यव्यापी आंदोलन शुरू है. महाराष्ट्र के हर जिले में आंगनवाडी संगठन की विभिन्न तहर के आंदोलन कर शासन का लक्ष्य केंद्रित करने का प्रयास इन आंगनवाड़ी सेविकाओं व्दारा किया जा रहा है. शीत अधिवेशन खत्म होने के पहले भी जिनकी मांग के संदर्भ में शासन ने अभई भी किसी तरह की दखल नहीं ली है. जिसके कारण 27 दिन आंगनवाडी सेविकाओं की हडताल पूरी हुई है. फिर भी किसी तरह का निर्णय मानधान बढाने के लिए शासन की ओर से नही लिया गया. आंगनवाडी सेविका मदतनीस की मांग पूरी करने के लिए अंत में जिले की पांच आंगनवाडी सेविकाओं ने 31 दिसंबर से जिला परिषद के समीप भूख हडताल प्रारंभ किया है. इन अनशनकारी सेविकाओं में सीमा नरेश पाखरे वलगांव, नजमुन्नीसा अतामुल्ला उर्फ नजमा, अर्चना दिनेश इंगले, प्रजावती शामराव गावंडे, माधुरी धनंजय देशमुख शामिल है.

Related Articles

Back to top button