अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आंगनवाडी सेविओं का प्रकल्प अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

विभिन्न मांगों को लेकर जेलभरो आंदोलन

* 161 महिलाओं ने दी गिरफ्तारियां
* सिटी कोतवाली पुलिस ने किया डिटेन
अमरावती/दि.9-अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज आंगनवाडी सेविकाओं और सहायिकाओं ने सीटू नेतृत्व में गांधी चौक स्थित बालविकास प्रकल्प अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस भव्य जेलभरो आंदोलन में करीब 450 सेविकाएं शामिल हुई थी.आंदोलन के दौरान पुलिस का बंदोबस्त तैनात था. महाराष्ट्र राज्य आंगनवाडी कर्मचारी संगठन संयुक्त कृति समिति द्वारा राज्य में सितंबर माह में जेलभरो आंदोलन किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में अमरावती जिले में आज आंगनवाडी सेविका-सहायिकाओं ने आंगनवाडी बंद रखकर बालविकास शहरी प्रकल्प कार्यालय पर प्रदर्शन कर जेलभरो आंदोलन किया. इस दौरान 161 सेविकाओं ने गिरफ्तारियां दी. सिटी कोतवाली पुलिस ने उन्हें डिटेन कर पश्चात छोड दिया. न्यायिक व महत्वपूर्ण मांगों को लेकर डेढ साल से विविध स्तर पर आंदोलन किए जा रहे है, बावजूद सरकार ने अब तक मांगे मंजूर नहीं करने से आज जेलभरो आंदोलन किया गया. आंदोलन में आंगनवाडी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश सोनुले, जिला सचिव सफिया खान , रेखा वानखडे, रेहाना यास्मिन, आशा वैद्य, मालती मोहोड,सुनीता भोवते, उज्वला लाड, सुरेखा बुटले, लता मावदे, मीना कापसे, शबाना यास्मिन, ललिता वासनिक, फरीदा यास्मिन आदि सहित आंगनवाडी सेविका व सहायिका बडी संख्या में शामिल हुई.

प्रकल्प अधिकारी को ज्ञापन
मानधन में बढोतरी, मासिक पेंशन, सुप्रीम कोर्ट ने सिफारिश के अनुसार ग्रॅज्यएटी लागू की जाएगी आदि सहित अन्य मांगों को ज्ञापन इस समय प्रकल्प अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया.

Back to top button