अमरावती

प्रलंबित मांगो को लेकर आंगनवाडी सेविकाओं ने किया धरना प्रदर्शन

महाराष्ट्र राज्य आंगनवाडी कर्मचारी कृती समिती के अंदोलन में शामिल हुई सैकडो कर्मचारी

धारणी/दि.11– आंगनवाडी सेविकाओं की विभिन्न प्रलंबित मांगो को लेकर आज तहसील कार्यालय के सामने महाराष्ट्र राज्य आंगनवाडी कर्मचारी कृति समिती की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें तहसील की सैकडों आंगनवाडी सेविकाएं शामिल हुई.
सोमवार को किए गए आंदोलन में संगठन की ओर से आंगनवाडी सेविकाओं को सरकारी नौकरियों में स्थायी करने, कायदे के अनुसार आंगनवाडी कर्मचारियों की वेतन वृध्दी किए जाने, आंगनवाडी सेविकाओं के पास सरकार का काम करने के लिए खराब मोबाईल को हटाकर अच्छे मोबाईल देने के लिए.आंगनवाडी सेविकाओं के रिक्त पदों पर 10वीं पास मदतनीस को आंगनवाडी सेविका के रुप में नियुक्त करने जैसी अनेक प्रलंबित मांगो को सामने रखा. इस समय संगठने तहसीलदार के मार्फत अपनी मांगो का निवेदन राज्य के मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, महिला व बालविकास मंत्री अदिती तटकरे, सचिव महिला व बालविकास विभाग, एबावीसे योजना आयुक्त पुना को भेज कर जल्द से जल्द मांग पुरी करने की चेतावनी दी. इस समय माया वडवाईक, रमा प्रभे, शांता पटेल, अस्मीता गायकवाड, संगीता म्हसके, नलिनी मुनेश्वर, उर्मिला शोनारे, अनिता इंगले, रत्ना वाकोडे,भारती कुलकर्णी, नंदा भगत, रतनी मावस्कर, कुसुम नवघरे, इंदु कोगे, राधा सोलंके सहित सैकडों आंगनवाडी सेविकाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button