प्रतिनिधि/ दि.२२
अमरावती – अंगणवाडी सेविकाओं को कोविड-१९ के सर्वेक्षण से हटाने की मांग राज्य की महिला व बालकल्याण मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने मान्य की है. साथ ही इस संदर्भ में सभी जिला परिषदों व महानगरपिालकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये है. इस मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य अंगणवाडी कृति समिति ने कैबिनेट मंत्री एड. यशोमति ठाकुर से मुलाकात करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा था. बता दें कि, राज्य में मार्च माह से कोविड-१९ का संक्रमण शुरु हुआ. जिसके बाद राज्य के शहरी, ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों में अंगणवाडी सेविकाओं को कोविड-१९ के सर्वेक्षण का काम दिया गया. इस काम की वजह से इन अंगणवाडी सेविकाओं के मूल काम पर परिणाम हो रहा है. बता दें कि, अंगणवाडी सेविकाओं द्बारा शुन्य से ६ वर्ष आयु गुट वाले बच्चों के वजन व उचाई की जानकारी दर्ज कर उनके ग्रोथ मॉनिटरिंग की जाती है. साथ ही बच्चों में कुपोषण पाये जाने पर उन्हें समय पर पोषण आहार देते हुए कुपोषण को नियंत्रित करने व बालमृत्यु का प्रमाण कम करने के लिए प्रयास किये जाते है. इसके साथ ही नवजात बच्चों नवप्रसुता महिलाओं व गर्भवति महिलाओं आदि संवेदनशील घटकों के लिए भी अंगणवाडी सेविकाओं द्बारा काम किया जाता है. लेकिन कोविड सर्वेक्षण की वजह से इन सभी कामों पर परिणाम होने लगा है. साथ ही इस सर्वेक्षण के दौरान यदि अंगणवाडी सेविकाएं कोरोना संक्रमण की चपेट में आती है, तो उनके संपर्क में आने वाले शुन्य से ६ वर्ष की आयु वाले बच्चों, गर्भवति महिलाओं व नवप्रसुता महिलाओं के भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा होता है. ऐसे में यह बेहद जरुरी है कि, इस तरह का काम करने वाली अंगणवाडी सेविकाओं से कोविड सर्वेक्षण का काम न करवाया जाए. इस आशय की मांग सामने आने पर महिला व बालकल्याण मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने इस मांग को स्विकार किया. साथ ही जिला परिषदों व महानगरपालिकाओं के नाम निर्देश जारी किया कि, अब अंगणवाडी सेविकाओं से कोविड सर्वेक्षण का काम न किया जाए.