अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रलंबित मांगो को लेकर आंगनवाडी सेविकाओं ने की हडताल

अमरावती सहित धामनगांव, चां.रेल्वे, चां.बाजार के प्रकल्प अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.21– आंगनवाड़ी सेविकाओं ने अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर आज एक दिवसीय हड़ताल की. जिले की अमरावती पंचायत समिती, धामनगांव रेल्वे, चांदुर बाजार, चांदुर रेल्वे की आंगनवाडी सेविकाओं ने गटविकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर प्रलंबित मांगो को पूरा करने की मांग की.
आंगनवाड़ी सेविकाएं अपनी विभिन्न मांगों के लिए पिछले कई वर्षों से आंदोलन, अनशन कर रही है. न्यूनतम वेतन 25 हजार रुपये प्रति माह, राज्य सरकार द्वारा गारंटीकृत पेंशन योजना का कार्यान्वयन करना, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आंगनवाड़ी सेवकों को ग्रेच्युटी शामिल है, इन मांगों के लिए इन आंगनवाड़ी सेविका पिछले कई सालों से अनशन आंदोलन करते चली आ रही है, इसी के तहत बुधवार 21 अगस्त को अमरावती के गांधी चौक स्थित दत्त कॉम्पलेक्स के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही जिले सहित चांदुर बाजार, चांदुर रेल्वे, धामनगांव रेल्वे तहसील की आंगनवाड़ी सेविकाओं ने जिले की पूरी आंगनवाड़ी बंद रखते हुए एकदिवसीय आंदोलन किया इस समय पद्मा गजभिये, सफिया खान, रेखा वानखडे, रेहाना यास्मिन, आशा वैद्य, संगमित्र जांभुलकर, लता मावदे, मीना कापसे, वहीदा कलाम, प्रतिभा शिंदे, मनोरमा राऊत सहित सैकडों आंगनवाडी सेविकाएं मौजूद थी. वही सभी तहसीलों व पंचायत समिती की आंगनवाडी सेविकाओं ने अपने-अपने स्तर पर प्रकल्प अधिकारियों को प्रलंबित मांगो का ज्ञापन सौंपा.

Related Articles

Back to top button