अमरावती

अंगणवाडियों को मिलेंगे नये वजन काटे

बच्चों का वजन करने सुविधा होगी

अमरावती/दि.4 – जिले के कई अंगणवाडियों में बच्चों का वजन करने के लिए वजन काटे नहीं रहने से अंगणवाडी सेविकाओं को असुविधाओं का सामना करना पडता था. जिससे अंगणवाडियों को नये वजन काटे देने की मांग अंगणवाडी सेविकाओं द्बारा की गई थी. जिसकी दखल लेते हुए जिला प्रशासन ने अंगणवाडियों के लिए वजन काटे वितरित करने का निर्णय लिया. जिला प्रशासन द्बारा बालविकास प्रकल्प अधिकारी कार्यालयों में वजन काटे भेजे गये है. जल्द ही इनका अंगणवाडियों में वितरण किया जाएगा.
महिला व बालकल्याण विभाग द्बारा छोटे बच्चें, गर्भवती महिलाएं, स्तनदा माता आदियों को अंगणवाडी के माध्यम से पोषण आहार व साहित्यों का वितरण किया जाता है. इसी प्रकार बच्चों का हर महीने में वजन लिया जाता है. जिसके लिए अंगणवाडियों को जो वजन काटे दिये गये थे. वे सभी खराब हो जाने से अंगणवाडियों में बच्चों का वजन कराने में दिक्कतों का सामना करना पडता था. अंगणवाडी सेविकाओं को बाहर से वजन काटे लोकर लाभार्थियों का वजन लेना पडता था. कभी-कभी वजन का अनुमान कर लिया जाता था. जिस पर अंगणवाडियों को जल्द से जल्द वजन कांटे देने की मांग की गई. जिस पर अब अंगणवाडियों को नये वजन काटे वितरित करने की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्बारा शुरु कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button