अमरावती

एंजल अकादमी ने जीता फुटबॉल चैम्पियन का खिताब

डिस्टीक अम्यूचर फुटबॉल लिग

अमरावती /दि.26– स्थानीय क्रीडा संकुल के मैदान पर अमरावती डिस्ट्रीक अम्यूचर फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित फुटबॉल लिग में एंजल फुटबॉल अकादमी में फुटबॉल चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया. 22 फरवरी से क्रीडा संकुल के मैदान पर यह फुटबॉल लिग खेली जा रही थी. जिसका समापन 25 मार्च को पुरस्कार वितरण से किया गया.
इस फुटबॉल लिग का अंतिम मुकाबला एंजल फुटबॉल अकादमी और यूनायटेड फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. शुरुआत में एंजल अकादमी के शेख समीर ने गोल मारकर अपनी टीम को बढत दिलाई. जिसके कुछ समय के बाद यूनायटेड फुटबॉल क्लब की ओर से लईक अहमद ने गोल मारकर मैच बराबर कर दिया. 70 मीनट के खेल समाप्ति के बाद दोनों टीमें एक-एक के बराबर थी. जिससे मैच का निर्णय टाईब्रकर पद्धति से किया गया. जिसमें 4/2 की बढत से एंजल फुटबॉल अकादमी ने फुटबॉल चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया. एंजल फुटबॉल अकादमी के खिलाडियों ने अपने जीत का श्रेय फिरोज खान, एड. अखिल अहमद, कफिल अहमद, रियाज अहमद, गंगूभाई देनीवाले व सभी सिनियर खिलाडियों को दिया है.

Back to top button