अमरावतीमुख्य समाचार

उद्धव के प्रति कार्यकर्ताओं का रोष व्यक्त

विधायक राणा का कहना

* 4 साल में पहली बार आए थे ठाकरे
अमरावती/दि.10 – युवा स्वाभिमान विधायक रवि राणा ने कहा कि, हनुमान चालीसा पाठ दरअसल उद्धव ठाकरे द्बारा मुख्यमंत्री रहते महिला सांसद नवनीत राणा को गिरफ्तार कर जेल में डालने के निषेध में कार्यकर्ताओं ने ही आयोजित किया था. राणा ने बताया कि, वे तो दिल्ली में हैं. उद्धव ठाकरे 4 वर्षों में पहली बार अमरावती आए है. इसलिए उनका विरोध दर्ज करने के लिए यह चालीसा रखी गई थी. उल्लेखनीय है कि, सांसद नवनीत राणा ने अपने यजमान विधायक रवि राणा के साथ मातोश्री के सामने पिछले वर्ष हनुमान चालीसा पाठ का प्रयास किया था, तो उद्धव सरकार ने उन्हें पकडकर जेल में डाल दिया था. उद्धव आज अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करने अमरावती पधारे, तो उनके विरोध में न केवल जगह-जगह पोस्टर लगाए गए, बल्कि कैम्प रोड के महावितरण कार्यालय के सामने स्थित हनुमान मंदिर परिसर में महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने पाठ किया. विधायक राणा ने अमरावती मंडल को बताया कि, उद्धव ठाकरे ने हनुमानजी का, श्रीराम नाम का विरोध किया था. उन्हें बडा अहंकार हो गया था. इसलिए आज जब उद्धव ठाकरे अमरावती आए, तो कार्यकर्ताओं ने अपने अंदाज में उसका विरोध किया. उन्हें साडी चोली भेंट करने की कोशिश की. पुलिस ने वह अपने ताबे में ले ली. राणा ने दावा किया कि, महिला नेता, तो हनुमान चालीसा पढने के कारण जेल में डालने की वजह से देशभर में लोग उद्धव से नाराज है. आगे भी जहां वे जाएंगे, उनका इस तरह निषेध, विरोध हो सकता है. बता दें कि, युवा स्वाभिमान तथा शिवसेना उबाठा के बीच रविवार शाम पोस्टर वार भी चला. जब एक-दूसरे के पोस्टर इन दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने फाडे.

Related Articles

Back to top button