अमरावतीमुख्य समाचार

मंत्री जितेंद्र आव्हाड पर भाजपाईयों को गुस्सा फुटा

ओबीसी समाज का अपमान करने पर मांगा इस्तिफा

अमरावती/ दि.5- राज्य सरकार में गृहनिर्माण मंत्री रहने वाले जितेंद्र आव्हाड ने ओबीसी समाज का अपमान किया, इसपर भाजपाईयों का आव्हाड पर गुस्सा फुट पडा है, भाजपाईयों ने रास्ते पर उतरकर आव्हाड अपने पद से इस्तिफा दी, ऐसी मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी व ओबीसी मोर्चा भाजपा के पदाधिकारियों ने जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को ज्ञापन भिजवाया.

आव्हाड जाहीर माफी मांगे- किरण पातुरकर
राज्य के ओबीसी विरोधी महाविकास आघाडी सरकार की लापरवाही व उदासीन रवैये के चलते ओबीसी समाज का राजनीति में आरक्षण पूरी तरह स्थगित हुआ है. राज्य में पिछले छह माह में 7 जिला परिषद व 106 नगर पंचायत चुनाव इस ओबीसी के आरक्षण के बगैर लिया गया. एक ओर 52 प्रतिशत से अधिक रहने वाले ओबीसी समाज पर ऐसा अन्याय महाविकास आघाडी सरकार कर रही है. दूसरी तरफ इसी सरकार के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने ओबीसी समाज यह ब्राह्मणवादियों का वर्चस्व रखने वाला समाज है. ओबीसी समाज का संघर्ष का कोई भी इतिहास नहीं है, इस कारण मेरा ओबीसी समाज पर ज्यादा विश्वास नहीं है, ऐसा व्यक्तव्य कर समस्त ओबीसी समाज का अपमान किया है. इसलिए जितेंद्र आव्हाड समस्त ओबीसी समाज से जाहीर माफी मांगे व मंत्री पद से इस्तिफा दें, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा तीव्र आंदोलन छेडेगा, ऐसी चेतावनी देते समय भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुकर, महापौर चेतन गावंडे, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, प्रदेश सदस्य जयंत डेहनकर, रविंद्र खांडेकर, भाजपा के पक्ष नेता तुषार भारतीय, ओबीसी मोर्चा सचिव योगेश वानखडे, शहर महासचिव गजानन देशमुख, मंगेश खोंडे, दिपक खताले, ओबीसी मोर्चा शहराध्यक्ष विवेक चुटके, कुणाल टिकले, अतुल भेरडे, निलेश शिरभाते, हेमंत श्रीवास्तव, राजेश गोयनका, प्रवीण वैश, प्रकाश सरदार, राजेश किटुकले, सुशिल साहू, संजय आठवले, राजेश डूबे, पप्पु जोशी, विशाल डहाके आदि उपस्थित थे.

जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी के नेतृत्व में आंदोलन
गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड व्दारा ओबीसी समाज का अपमान करने पर भाजपा की जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी के नेतृत्व में भाजपाईयों ने आंदोलन करते हुए जितेंद्र आव्हाड खुले रुप से माफी मांगे और अपने मंत्री पद से इस्तिफा दें, ऐसी मांग करते हुए जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा. इस समय जिलाध्यक्ष निवेदिता दिघडे चौधरी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सोपान गुडधे, भाजपा जिला महासचिव राजेश पाठक, प्रदेश सचिव जयंत आमले, ओबीसी मोर्चा महामंत्री दिनकर सुंदरकर, तहसील अध्यक्ष विकास देशमुख, दत्तात्रय पांढरीकर आदि उपस्थित थे.

अन्यथा तीव्र आंदोलन छेडेंगे- सोपान गुडधे
राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने ओबीसी के खिलाफ वक्तव्य करते हुए अपमानित किया है. उसके बदले में जितेंंद्र आव्हाड समस्त ओबीसी समाज से जाहीर माफी मांगे और अपने मंत्री पद से तत्काल इस्तिफा दें, ऐसा नहीं किया जाता है तो भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की ओर से तीव्र आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे में ज्ञापन भिजवाया. इस समय ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोपान गुडधे, भाजपा जिला महामंत्री राजेश पाठक, जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, ओबीसी महासचिव दिनकर सुंदरकर, तहसील अध्यक्ष विकास देशमुख, दत्ता पांढरीकर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button