अमरावती

एमडी ड्रग्स को लेकर समाज में फैल रहा रोष

नशे के खिलाफ मुुस्लिम समाज में हो रही जागरुकता

*समिती करेगी युवाओं को जागृत
* नशामुक्ती अभियान समिती का हुआ गठन
अमरावती/दि.11– पश्चिम क्षेत्र में इन दिनों नशे का कारोबार काफी फल फुल रहा है. इसी को देखते हुए मुस्लिम समाज के जागरुक नागरिकों ने एक समिती बना कर नशे के खिलाफ यलगार छेडते हुए प्रशासन से क्षेत्र में बढ रहे नशे के कारोबार को पुरी तरह बंद करने की मांग की है.
शनिवार की दोपहर 2 बजे स्थानीय गुलिस्ता नगर-ताजनगर रोड पर स्थित युसुफ पैलेस में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में समाज के जागरुक नागरिकों ने सहभागिता दर्शाकर नशामुक्ती अभियान समिती का गठन किया. बैठक में सर्वसम्मती से एड.शोएब खान को अध्यक्ष बनाया गया. समिती व्दारा प्रशासन पर एमडी ड्रग्स बंद कराने की मांग के साथ ही युवाओं में नशे के विरोध में जनजागृती की जाएगी. बैठक में इमरान खान समाजवादी पार्टी, समाज सेवक हसनैन नियाजी, शेख युसुफ, मुुस्लिम लीग शहर अध्यक्ष इमरान अशरफी, शेख इमरान भाईजी, असलम बेग उर्फ बाबा, सलाऊद्दीन खान, हाजी रफीक, कॉग्रेस अल्पसंख्य शहर अध्यक्ष रफ्फू पत्रकार, नियाज खान राजा, सादिक शाह, मो.रिजवान, असलम सलाट, निसार एसबी, हाजी निसार, जावेद खान, सै. अहद अली, फिरोज खान, राजा मेमन, रिजवान कुरैशी, हारुन शेख, शेख इसरार आलाम, आबीद हुसैन, सलमान खान, वसीम खान, सै. शाहरुख, नुर खां, फिरोज शाह, शफीक राजा, गुड्डू हमीद, सऊद इबाद खान, अन्नू भाई, गुलाम नबी, हाजी इब्राहिम, मो. इरशाद शेख सहित सैकडों नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button