कम मार्क मिलने से नाराज छात्र ने शिक्षक को मारा चाकू
गोडे फार्मसी कॉलेज की घटना, आरोपी छात्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
अमरावती/दि.8 – स्थानीय मार्डी रोड स्थित डॉ. राजेंद्र गोडे इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मसी में पढने वाले अर्पित जयवंत देशमुख ने खुद को कम मार्क मिलने से नाराज होकर कॉलेज में एनेलेसिस नामक विषय पढाने वाले चैतन्न अरविंद गुल्हाने (30, महालक्ष्मी नगर) को पेट में चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. अर्पित देशमुख द्वारा पेट में चाकू मारे जाने की वजह से चैतन्य गुल्हाने की छोटी व बडी आंत तक जख्म हुई है. जिसकी शिकायत मिलने पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अर्पित देशमुख के खिलाफ भादंवि की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में गोडे फार्मसी कॉलेज में प्राध्यापक के तौर पर काम करने वाले अमर फकिरा सभादिंडे (30, प्रभू कालोनी) द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि, वे हमेशा की तरह 6 नवंबर को दोपहर 5.30 बजे कॉलेज से अपना काम निपटाकर घर जाने के लिए निकलते थे, तभी उन्हें अच्यूत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के सामने कुछ लोगों की भीड दिखाई दी और जब उन्होंने भीड में जाकर देखा, तो उनके ही कॉलेज के प्राध्यापक चैतन्य गुल्हाणे बुरी तरह से घायल दिखाई दिए. जिन्होंने बताया कि, कॉलेज में बी फॉर्म फाइनल में पढने वाले अर्पित जयवंत देशमुख (सातेगांव, तह. अंजनगांव सुर्जी) ने उन्हें पेट में चाकू मारा है. जिसके बाद अमर सभादिंडे ने चैतन्य गुल्हाणे को अपने दुपहिया पर बिठाया और उन्हें गोडे फार्मसी कॉलेज पहुंचाया. इस दौरान चैतन्य गुल्हाने ने अपने मामा मिलिंद शिरभाते को मोबाइल पर कॉल करते हुए बताया कि, कॉलेज में पढने वाले अर्पित देशमुख ने कम मार्क मिलने की वजह के चलते उनके पेट में चाकू मार दिया है. पश्चात कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज की एम्बुलेंस के जरिए चैतन्य गुल्हाने को अमरावती के एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जहां पर चैतन्य गुल्हाने के पेट पर शल्यक्रिया की गई. इस रिपोर्ट के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अर्पित देशमुख के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए उसे धारा 307 के तहत नामजद किया है.