अमरावतीमुख्य समाचार

पहले दिन बच्चे सहित सात की एंजिओग्राफी

पीडीएमसी में 23 मार्च तक शिविर

अमरावती/ दि.23 – पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल का नि:शुल्क एंजिओग्राफी और एंजिओप्लास्टी शिविर आज से आरंभ हुआ. यह शिविर 23 मार्च तक चलेगा. पहले दिन एक बच्चे सहित सात की एंजिओग्राफी की जा रही है, ऐसी जानकारी अस्पताल के धनराज चव्हाण ने दी. उन्होंने बताया कि, छोटे बच्चे के दिल में छेद रहने की शिकायत वाले मरीज भी पीडीएमसी का हृदय रोग विभाग ठीक करने का प्रयास करता है. उल्लेखनिय है कि, पिछली बार ऐसे ही शिविर में लगभग 250 रुग्णों की एंजिओग्राफी की गई थी. नि:शुल्क एंजिओप्लास्टी का भी अनेक मरीजों ने लाभ लिया है.
अस्पताल प्रशासन के चव्हाण ने बताया कि, डॉ. नीरज राघानी और डॉ. नीलेश चांडक के साथ कैथलैब के तकनीशियन अश्विन नरखडे व अन्य मरीजों की जांच व उपचार कर रहे है. एंजिओग्राफी पश्चात नि:शुल्क एंजिओप्लास्टी भी की जाती है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए फोन नं. 9834117162 अथवा 7057134325 पर संपर्क कर सकते है. शिवाजी संस्था के अध्यक्ष भाऊसाहब हर्षवर्धन देशमुख ने 23 मार्च तक चलने वाले शिविर का अवश्य लाभ लेने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि, मरीज को आवश्यक कागजात साथ लाने होंगे.

 

Related Articles

Back to top button