संदर्भ अस्पताल में बुजुर्ग महिला की एंजीयोप्लास्टी
चार अन्य की नि:शुल्क एंजीयोग्राफी
अमरावती/दि.13– विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल रुग्ण सेवा के नए आयाम स्थापित कर रहा है. यहां अब तक 30 किडनी ट्रांसप्लांट हो चुके हैं. अब हृदयरोग से संबंधित बडे ऑपरेशन भी हो रहे हैं. आज पांच मरीजों की एंजीयोग्राफी की गई. एक 65 वर्षीय महिला साईनगर निवासी के ब्लॉकेज रहने से एंजीयोप्लास्टी की गई. यह शल्यक्रिया प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव वसूले और उनकी टीम ने की.
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे, विशेष अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत उपरोक्त सभी मरीजों का उपचार नि:शुल्क किया गया है. टीम में कैथलैब के तकनीशियन वीरेश कुकडे, डॉ. मीनल कनसे, डॉ. जानकी कालबांडे, डॉ. मोहोड, डॉ. अजहर, यश आदि के साथ नर्सिंग स्टॉफ की चंद्रा खोडके, दुर्गा घोडिले, वैभव गुरे, वंदना जाधव, नीलिमा लोणारे, ममता तायडे, राजश्री छापाने, राखी डेहनकर, ममता तायडे, ऋषि, भारती, समाजसेवा अधीक्षक शीतल बोंडे आदि का समावेश रहा.