अमरावती

सुपर स्पेशालिटी में एंजियोप्लास्टी सफल

जिलाधिकारी की मौजूदगी, हृदयविकार की शस्त्रक्रिया नि:शुल्क

अमरावती/दि.10– स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में डीपीडीसी फंड से करोडों रुपए की निधि से कैथलैब कार्यान्वित किया गया है. इस कैथलैब का बुधवार को जिलाधिकारी सौरभ कटियार की उपस्थिति में हृदयविकार के मरीज पर प्रात्याशिक किया गया. इस अवसर पर दोनों मरीजों की एंजियोग्राफी कर एक मरीज पर एंजियोप्लास्टी भी की गई.
भागदौड की जिंदगी में बदली जीवनशैली के कारण नागरिकों में हृदयविकार का प्रमाण दिनोंदिन बढ रहा है. सुपर स्पेशालिटी हॉस्पीटल में मरीजों को नि:शुल्क उपचार मिल रहा है. यहां कैथलैब कार्यान्वित किया गया है. विभाग का पहला ही शासकीय कैथलैब है. बुधवार को जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने अस्पताल को भेंट देकर जायजा किया. उनकी मौजूदगी में डवरगांव के 65 वर्षीय पुरुष तथा चांदूर बाजार के 70 वर्षीय पुरुष ऐसे दो मरीजों पर एंजियोग्राफी की गई. इस अवसर पर जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, सुपर के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे, विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे, जिला स्त्री रुग्णालय वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विनोद पवार, हृदयरोग तज्ञ डॉ. शैलेश जायदे, डॉ. आदित्य गुप्ता, डॉ. गौरव वसूले, डॉ. भूषण सोनोवणे, एंजियोग्राफी श्ाुरु करने के लिए नोडल अधिकारी डॉ. उज्वला मोहोड आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button