अमरावती

बिजली की आंखमिचौली से किसानों में नाराजी

मंगरुल दस्तगीर क्षेत्र के छह गांव में होती है हर दिन बिजली गुल

  • गांववासियों ने दी चेतावनी

धामणगांव रेलवे प्रतिनिधि/दि.२६ – तहसील के मंगरुल दस्तगीर क्षेत्र के नायगांव, वरुड बग्गाजी, दिघी महल्ले, गोकुलसरा, बोरगांव निस्ताने इन छह गांव व खेत की बिजली आपूर्ति बीते कुछ माह से हर दिन खंडित होने के कारण बिजली वितरण कंपनी के खिलाफ किसानों में तीव्र नाराजी निर्माण हुई है. प्रत्यक्ष रुप से बिजली दुरुस्ती न करते हुए कागजों पर ही दुुरुस्ती दिखाकर दुरुस्ती का खर्चा बिजली बिल में समाविष्ट कर बिजली ग्राहकों पर अतिरिक्त बिजली बिल दे रहे है. ग्राहकों की यह समस्या जल्द हल नहीं की जाएगी तो बिजली बिल हम नहीं भरेंगे, ऐसी चेतावनी भी लाभार्थियं व्दारा बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से दी है. महावितरण कंपनी व्दारा बिजली आपूर्ति करने में लापरवाही बरती जा रही है. कंपनी ने कागजों पर ही बिजली दुरुस्ती के काम को दर्शाया है, परंतु प्रत्यक्ष में दुरुस्ती के कोई भी काम नहीं किये गए. qसगल फेज विद्युत वाहिनी के काम भी ठेकेदार ने संबंधित व्यक्ति को कमिशन देकर बोगस किये जाने का आरोप गांववासियों व्दारा लगाया गया है. गांव की बिजली आपूर्ति हर दिन खंडित होती है. इसके चलते विद्यार्थियों का मोबाइल चार्ज नहीं हो पाता. परिणाम स्वरुप ऑनाइल क्लासेस का प्रश्न निर्माण हुआ है. बिजली के कारण हर एक गांव में पानी की आपूर्ति करने में बाधाएं निर्माण हो रही है. इसी के चलते गांववासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड रहा है. इसलिए नागरिकों को असुविधा हो रही है. तहसील तथा इस क्षेत्र में बिजली खंबे बदलना, तार, डीबी दुरुस्ती तथा व्यवस्थाप जैसे काम प्रत्यक्ष रुप से नहीं किये जाते बल्कि कागजों पर ही यह काम पूरे किये जाते है. बीते १५ वर्षों से इस क्षेत्र में एक ही ठेकेदार कामकाज देख रहा है. तहसील में बिजली आपूर्ति का कामकाज संभालने वाले ठेकेदार के संपत्ति की आयकर विभाग से चौकशी करने की मांग नागरिकों व्दारा हो रही है. उसमें बिजली कंपनी से बेफिजुल की दुरुस्ती निकालकर इस दुरुस्ती का खर्चा ग्राहकों के बिजली बिल में समाविष्ट किया जाता है. इसलिए ग्राहकों पर अतिरिक्त बिजली बिल का बोझ बढ रहा है. बिजली कंपनी ने स्थायी रुप से हल नहीं निकाला तो बिजली बिल नहीं भरेंगे, ऐसी चेतावनी सौंपे ज्ञापन के माध्यम से कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को दी.

Related Articles

Back to top button