गुस्साए किसानों ने तहसीलदार के टेबल पर फेंका प्याज
बेमौसम बारिश में हुए नुकसान की मांगी क्षतिपूर्ति
* प्रशासन को दो दिनों की मोहलत
* शिवसेना के नेतृत्व में आंदोलन
नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 2– बेमौसम बारिश के कारण जिले के नांदगांव खंडेश्वर और परिसर में प्याज की फसल के भारी नुकसान की भरपाई की मांग लेकर शिवसेना उबाठा के प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में तहसील पर आंदोलन किया गया. बारिश से खराब हुआ प्याज तहसीलदार की टेबल पर फेंक तत्काल नुकसान का पंचनामा करने की मांंग की गई. प्रशासन को दो दिनों का अल्टीमेटम देते हुए तहसीलदार को निवेदन दिया गया. शिवसेना स्टाइल आंदोलन की चेतावनी मारोटकर ने दी.
लोकसभा चुनाव प्रचार के कोलाहल के बीच बेमौमस बारिश ने जिले के कई भागों में कहर ढाया. किसानों का प्याज सहित अन्य फसलों का बडा नुकसान हुआ. रोग का प्रादुर्भाव होने प्याज में दुर्गंध आ रही है. किसानों का काफी नुकसान हुआ है. तत्काल सर्वेक्षण कर मदद देने की मांग आज दोपहर किसानों ने तहसीलदार का घेराव कर की. उन्होंने टेबल पर खराब कांदा बिखेर दिया. तब तहसीलदार ने कहा कि दो दिनों में सर्वेक्षण कर सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे. आंदोलन में मारोटकर के साथ शहर प्रमुख नीलेश इखार, रवि ठाकुर, गोपाल बनकर, अशोक पोफले, प्रकाश इखार, चेतन डकरे, लोकेश उटबगले, महेंद्र भेंडरकर, बाल्या गावफले, इस्माइल खा, राजेंद्र डकरे, चंदु देशमुख, जय प्रकाश सुने, गणेश चांदणे, लीलाधर चौधरी, प्रल्हाद मुल, दिलीप ब्राम्हणवाडे , मनोज राठोड, गजानन पोफले, दीपक मुले, सुधीर देवघरे, उमेश उटबगले, अरूण गिरी, गणेश भेंडरकर आदि सैकडों उपस्थित थे.