अमरावती

मोबाइल रिचार्ज नहीं करवाने से नाराज प्रेमिका ने की थी आत्महत्या

प्रेमी अर्पित गुबरे को मिला एक दिन का पीसीआर

अमरावती/दि.20 – मोबाइल रिचार्ज करवाने को लेकर अपने प्रेमी के साथ झगडा होने के चलते स्थानीय गोपाल नगर में किराए का कमरा लेकर रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की थी, ऐसी जानकारी विगत 17 मई को अमरावती-मुंबई ट्रेन से कटकर युवती द्बारा आत्महत्या किए जाने के मामले में सामने आयी है. इस मामले में युवती के परिजनों की शिकायत पर 18 मई को युवती के प्रेमी अर्पित बाबूराव गुबरे (23, शिरजगांव बंड, तह. चांदूर बाजार) को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए स्थानीय अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड में भेजा.
बता दें कि, चांदूर बाजार तहसील के गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती विगत कुछ समय से गोपाल नगर परिसर में किराए का कमरा लेकर रह रही थी. जिसने 17 मई की रात गोपाल नगर परिसर से होकर गुजरने वाली रेल्वे पटरी पर अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले के सामने आते ही मृतक युवती के परिजनों ने अर्पित गुबरे पर युक्त युवती को आत्महत्या हेतु उकसाने का आरोप लगाते हुए राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद राजापेठ पुलिस ने आरोपी अर्पित गुबरे को शिरजगांव बंड से हिरासत में लेते हुए उससे पूछताछ करनी शुरु की. इस पूछताछ के दौरान अर्पित गुबरे ने पुलिस को बताया कि, उसने और मृतक युवती ने एक दूसरे से विवाह किया था और वे गोपाल नगर परिसर में किराए का कमरा लेकर पति-पत्नी की तरह एक साथ रह रहे थे. घटना वाले दिन मोबाइल का रिचार्ज करवाकर देने को लेकर उक्त युवती के साथ उसकी कुछ बहसबाजी हुई थी. संभवत: इसी से चीढकर उक्त युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया. वहीं मृतक युवती के परिजनों का कहना रहा कि, अर्पित और मृतका का कोई विवाह नहीं हुआ था. बल्कि वे प्रेमी व प्रेमिका के तौर पर एक साथ रह रहे थे.

Related Articles

Back to top button