अमरावती

एपीएमसी में चोरी को लेकर नाराज

व्यापारी 17 से हडताल पर

  • जिला सहनिबंधक को दी चेतावनी

अमरावती/दि.15 – कृषि उपज बाजार समिति में बढ रही चोरियां से अडत व्यापारी और किसान परेशान हो गए है. कृषि मंडी में चोर सक्रीय होने के कारण लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. उनपर कृषि मंडी प्रशासन व पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है. इस वजह से सभी व्यापारियों ने कृषि मंडी प्रशासन व जिला सहनिबंधक को चोरियों पर रोक लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. साथ ही 17 फरवरी से कृषि मंडी बंद रखकर हडताल करने की चेतावनी भी दी.
इस बारे में व्यापारी सतिश अटल ने बताया कि, कृषि मंडी में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. इस पर अंकुश लगाने के लिए कई बार ज्ञापन सौंपा, मगर किसी भी तरह के कदम नहीं उठाए गए और माथेडीे प्रथा बंद होने के बाद माथेडी ले जाया जा रही है. कृषि मंडी में व्यापारियों के साथ किसानों का माल भी चोरी हो रहा है. इसपर अंकुश लगाना बहुत जरुरी है, ऐसा ज्ञापन में उल्लेख करते हुए 15 फरवरी को गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी जाएगी. अगर चोरियों पर अंकुश नहीं लगाया तो, सभी व्यापारी 17 फरवरी से लेन-देन बंद कर हडताल करेंगे, ऐसी चेतावनी देते समय सतिश अटल, ओशाल लढ्ढा, रोहित अग्रवाल, गौरव मुुंदडा, दिनेश साबू, संदीप मुंदडा आदि व्यापारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button