गुस्से में बेटे ने मां पर किया कुल्हाडी से हमला
धामणगांव तहसील के कामनापुर घुसली ग्राम की घटना

धामणगांव रेल्वे/दि.1– घर में हुए मामूली विवाद के चलते बेटे ने अपनी मां पर ही कुल्हाडी से हमला कर उसे घायल कर दिया. यह घटना धामणगांव तहसील के कामनापुर घुसली ग्राम में सोमवार 31 मार्च को घटित हुई. हमले में जख्मी मां का नाम उषा शंकर चामलोटे (47) है. उसकी हालत चिंताजनक बतायी जाती है.
तहसील के कामनापुर घुसली ग्राम में मजदूरी करने वाले परिवार की उषा शंकर चामलोटे को बडी दो बेटी व एक बेटा है. बडी बेटी विवाहित रहने से दो बेटे और अपने पति के साथ वह कामनापुर में रहती है. सोमवार 31 मार्च की शाम 5 बजे के दौरान घर के विवाद शुरु था. इस विवाद में बेटा शुभम घर पहुंचा और उसने संतप्त होकर कुल्हाडी से मां पर हमला कर दिया. इस हमले में मां गंभीर रुप से घायल होने के कारण उसे शहर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत चिंताजनक रहने से उसे यवतमाल के शासकीय वैद्यकीय अस्पताल में रेफर किया गया. तलेगांव दशासर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.