घर की बिजली काटने से गुस्साए युवक ने विद्युत कर्मी से की मारपीट
महावितरण कार्यालय में घुसकर धक्का-मुक्की व गालिगलौज
अमरावती/दि.23 – अपने घर का विद्युत कनेक्शन काटे जाने से नाराज होकर राहुल राजू तिवारी (21) नामक युवक ने एमआईडीसी परिसर स्थित महावितरण कार्यालय में घुसकर वहां ड्यूटी पर तैनात विद्युत कर्मी मंगेश काले के साथ गालिगलौज करते हुए मारपीट की. इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक एमआईडीसी परिसर स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाले तिवारी परिवार ने विगत 5 माह से बिजली का बील अदा नहीं किया था. जिसके चलते वरिष्ठाधिकारियों के निर्देश पर महावितरण के कर्मचारी मंगेश काले अपने सहयोगी वैभव सावले के साथ तिवारी के फ्लैट पर पहुंचे. उस समय घर पर केवल एक महिला ही मौजूद थी. जिसने घर पर कोई भी नहीं रहने की बात कहते हुए फिलहाल विद्युत कनेक्शन नहीं काटने का निवेदन दिया. लेकिन वरिष्ठों का आदेश रहने के चलते कनेक्शन काटना ही पडेगा, ऐसा कहते हुए महावितरण कर्मी मंगेश काले ने तिवारी के घर की विद्युत आपूर्ति खंडित कर दी. जिसके बाद वे अपने कार्यालय में वापिस लौट आए. कुछ देर बाद राहुल तिवारी ने मंगेश काले के मोबाइल पर संपर्क करते हुए उन्हें धमकी दी और राहुल तिवारी सीधे महावितरण के कार्यालय में पहुंच गया. जहां पर उसने गालीगलौज करते हुए मंगेश काले के साथ मारपीट करनी शुरु की. जिसके बाद मंगेश काले द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने राहुल तिवारी के खिलाफ अपराध दर्ज किया.