अमरावती/ दि. 2-संगाबा विद्यापीठ से पीएचडी बहाल किए जाने पर अनिकेत वीरेंद्र देशमुख का जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने सत्कार किया.
उल्लेखनीय है कि अनिकेत जिले से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करनेवाला पहला अनाथ विद्यार्थी है. वीएमवी संस्था के अनिकेत ने उच्च शिक्षा संचालक डॉ. शैलेन्द्र देवलनकर के मार्गदर्शन में पीएचडी पूर्ण की है. उन्होंने धारा 35 ए रद्द करना, कारण और परिणाम विषय पर पीएचडी का शोध निबंध प्रस्तुत किया. विद्यापीठ ने 20 दिसंबर को एक अधिसूचना निकालकर उन्हें डॉक्टरेट की पदवी प्रदान की है.