अमरावतीमुख्य समाचार

अनिल अग्रवाल जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष निर्वाचित

लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से किया गया चयन

* 25 कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन आम सहमति से
* शहर सहित जिले के 170 पत्रकारों की थी सभा में उपस्थिति
अमरावती/दि.26 – मुंबई मराठी परिषद से संलग्नित अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद पर दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल का लगातार दूसरी बार निर्विरोध चयन किया गया. अपने पिछले कार्यकाल में पत्रकार संघ हेतु किए गए बेहतरीन कामों को देखते हुए जिला मराठी पत्रकार संघ की सभा में जिले के पत्रकारों ने अनिल अग्रवाल को दुबारा पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया. इसके साथ ही इस सभा में 25 पत्रकारों का जिला पत्रकार संघ की कार्यकारिणी में चयन किया गया और उन्हें विभिन्न पदाधिकारियों के तौर पर नियुक्त किया गया.
अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ की वार्षिक सर्वसाधारण सभा कल दोपहर 1 बजे होटल हिंदूस्थान इंटरनैशनल में बुलाई गई थी. जिसमें अमरावती शहर सहित जिले के तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों से वास्ता रखने वाले करीब 170 पत्रकारों ने हिस्सा लिया. चूंकि जिला मराठी पत्रकार संघ की मौजूदा कार्यकारिणी का पंचवार्षिक कार्यकाल पूरा हो चुका है. अत: इस वार्षिक सर्वसाधारण सभा में जिला मराठी पत्रकार संघ की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया. जिसके तहत अध्यक्ष पद पर दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, महासचिव पद पर दैनिक जनमाध्यम के प्रफुल घवले व दैनिक सकाल के सुधीर भारती, उपाध्यक्ष पद पर दैनिक हिंदूस्थान के संपादक उल्हास मराठे, न्यूज-18 लोकमत के संजय शेंडे, सिटी न्यूज के संपादक चंदू सोजतिया, यूसीएन के प्रतिनिधि अरुण जोशी, दैनिक मंगल प्रहर के कार्यकारी संपादक अरुण तिवारी, दैनिक दिव्य मराठी के ब्यूरो चीफ अनुप गाडगे, कोषाध्यक्ष पद पर उद्याची बात के संपादक विजय ओडेे, जिला प्रसिद्धि प्रमुख पद पर दैनिक मातृभूमि के उपसंपादक गौरव इंगले, सहकोषाध्यक्ष पद पर दैनिक पुण्यनगरी के सुनील धर्माले, सहसचिव पद पर एबीपी माझा के प्रतिनिधि प्रणय निर्वाण, विदर्भ मतदार के उपसंपादक संजय बनारसे, ग्रामीण प्रतिनिधि के पद पर हेमंत निखाडे, महिला प्रतिनिधि के पद पर छाया कालमेघ व दैनिक जनमाध्यम की वैष्णवी मांडले का सर्वसम्मति से चयन किया गया. वहीं इस कार्यकारिणी में मार्गदर्शन के तौर पर दैनिक हिंदूस्थान के मनोहर परिमल, हिंद हिमालय के प्रा. बाबा राउत, दुरदर्शन के यशपाल वरठे व समाचार दर्शन के अशोकभाई जोशी तथा कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर दैनिक देशोन्नति के मंगेश तायडे, दैनिक नवभारत के शंकर जयस्वाल, न्यूज नेशन महाराष्ट्र के सुरेंद्र आकाडे, साम टीवी के अमर घटारे, टीवी 9 मराठी के स्वप्निल उमप, डीबीसी मराठी के नीतेश राउत, अमरावती दर्शन के पद्मेश जयस्वाल, प्रतिदिन अखबार के त्रिदीप वानखडे, लोकमत के उज्वल भालेकर, साप्ताहिक कसरत के हुकमीचंद खंडेलवाल, दैनिक भास्कर के विजय धामोरीकर एवं स्वीकृत सदस्य पद पर डॉ. लोभस धडेकर व दैनिक जनमाध्यम के सुधीर केने का सर्वसम्मति से समावेश किया गया.
इस सभा में जिला मराठी पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष राजाभाउ देशमुख (चांदूर बाजार), पवन शर्मा (धामणगांव रेल्वे), संदीप राउत (तिवसा), संजय अग्रवाल (परतवाडा), राज इंगले (अचलपुर), नंदकिशोर इंगले (नांदगांव खंडेश्वर) व संतोष शेंडे (भातकुली) सहित दर्यापुर, मोर्शी, चांदूर रेल्वे, चिखलदरा व धारणी तहसीलों के करीब 170 से अधिक पत्रकार सदस्य उपस्थित थे.
इस सभा में सर्वप्रथम कार्यकारिणी पदाधिकारियों के हाथों दीप प्रज्वलन किया गया. जिसके उपरान्त सभा के कामकाज का प्रारंभ हुआ. सभा में संचालन प्रफुल घवले व आभार प्रदर्शन गौरव इंगले द्बारा किया गया. साथ ही मुख्य निर्वाचन निर्णय अधिकारी के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोहर परिमल ने निर्वाचन संबंधी कामकाज का जिम्मा संभाला. हालांकि किसी भी पद के लिए चुनाव करवाने की नौबत नहीं आयी और सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सभा में उपस्थित सभी पत्रकारों द्बारा अभिनंदन करते हुए उन्हें आगामी कार्यकाल हेतु बधाई दी गई. पश्चात इस सभा में पत्रकारों से संबंधित विभिन्न विषयों पर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल सहित सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

* इस वर्ष होगा पत्रकारों का भव्य अधिवेशन
– दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अनिल अग्रवाल ने लिया संकल्प
जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति के साथ अध्यक्ष निर्वाचित होने के उपरान्त अपना मनोगत व्यक्त करते हुए अनिल अग्रवाल ने कहा कि, जारी वर्ष में ही अमरावती में पत्रकारों का ‘ना भूतो ना भविष्यति’ स्तर का भव्य-दिव्य अधिवेशन आयोजित किया जाएगा.

* जिला मराठी पत्रकार संघ रहा सबसे बडी उपलब्धि
विशेष उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2017 में जिला मराठी पत्रकार संघ ने अमरावती में मराठी पत्रकार भवन साकार करने हेुत प्रयास शुरु करते हुए तत्कालीन पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के जरिए इस हेतु जमीन एवं निधी प्राप्त करने में सफलता हासिल की थी. साथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथो मराठी पत्रकार भवन का भूमिपूजन करवाने के बाद बडी तेजी के साथ पत्रकार भवन का काम पूरा करते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों ही जिला मराठी पत्रकार भवन की इमारत और अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी व अभ्यासिका का लोकार्पण भी करवाया था. शहर के बीचोंबीच वॉलकट कम्पाउंड में धर्मदाय कॉटन फंड के पास साकार किए गए जिला मराठी पत्रकार संघ का मराठी पत्रकार भवन अमरावती शहर का सबसे बडा और सर्व सुविधायुक्त पत्रकार भवन है. जहां पर रोजाना लगभग 3 से 4 पत्रवार्ताएं होती है. साथ ही मराठी पत्रकार भवन में अमरावती आने वाले विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्यों को आमंत्रित कर जिला मराठी पत्रकार संघ द्बारा उन्हें अमरावती के मीडिया कर्मियों से रुबरु करवाने हेतु ‘मीट द प्रेस’ उपक्रम भी शुरु किया गया है.

* पत्रकारों की सुरक्षा को दी गई पहली प्राथमिकता
इसके अलावा जिला मराठी पत्रकार संघ ने पत्रकारों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और दिलवाने का काम भी किया. इसके तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों में पत्रकारों की मीडिया संस्थानों पर होने वाले हमलों का निषेध करते हुए जिलाधीश कार्यालय पर पत्रकारों का मुक मोर्चा ले जाया गया और राज्य सरकार के समक्ष पत्रकारों को सुरक्षा व संरक्षण देने हेतु व्यापक दबाव बनाया गया. जिसके चलते महाराष्ट्र में पहली बार पत्रकार संरक्षण अधिनियम अस्तित्व में आया. इस कानून को लागू करने वाला महाराष्ट्र इस देश का पहला राज्य बना. वहीं कोविड काल में काम करने वाले कोविड योद्धाओं की तर्ज पर उस समय अपने घर से निकलकर लोगों तक जानकारी पहुंचाने हेतु फिल्ड में काम करने वाले पत्रकारों को भी 50 लाख रुपए का कोविड बीमा कवच संरक्षण दिलाने हेतु जिला मराठी पत्रकार संघ ने सरकार एवं प्रशासन के समक्ष पूरजोर तरीके से आवाज उठाई. जिसे सफलता भी मिली और कोविड काल में किसी पत्रकार की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को 50 लाख रुपए की बीमा राशि देने का निर्णय सरकार द्बारा घोषित किया गया था.

Related Articles

Back to top button