अमरावतीमहाराष्ट्र

अनिल जलमकर राकांपा के नये जिलाध्यक्ष

शरद पवार गुट की पत्रकार परिषद

* अमरावती ग्रामीण निरीक्षक बंग ने दी जिम्मेदारी
अमरावती/दि.13– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार के नये जिलाध्यक्ष अनिल जलमकर ने आज पत्रकार परिषद में स्वयं की नियुक्ती की घोषणा कर कहा कि उन जैसे छोटे कार्यकर्ता को पार्टी ने बडी जिम्मेदारी दी है. सभी से पार्टी हित में और पार्टी के आंदोलन कार्यक्रम क्रियान्वित करने में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की. जलमकर ने कहा कि उनकी नियुक्ती शरद पवार, कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख, निरीक्षक अमरावती ग्रामीण रमेश बंग ने की है. दी गई जवाबदारी प्रमाणिक रुप से पूर्ण करने जिले के सभी कार्यकर्ताओं से सहयोग आवश्यक है. सभी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं से वे अनुरोध करते हैं.
मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में अनिल जलमकर ने अपनी जिलाध्यक्ष के रुप में नियुक्ती का ऐलान किया. इस समय उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ अरुण पाटिल गावंडे, प्रकाश बोंडे, संगीता ठाकरे, डॉ. सुभाष तंवर, भरत तसरे, सचिन रीठे, शकुर बेग, मनोज गावंडे, हितेश शेलके, राहुल भाकरे, मोहन चोरे, नितीन पवित्रकार आदि उपस्थित थे.
अनिल जलमकर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मविआ के सीट शेयरिंग घोषित होने पश्चात सभी कार्यकर्ताओं को काम से लगना हैं. पार्टी की निती और शरदचंद्र पवार के विचार मजबूत कर युवाओं की सुदृढ टीम बनाकर काम करना है. उन्होंने आशा जताई की पार्टी के सभी बडे और वरिष्ठ का सहकार्य मिलेगा. अमरावती जिले में पार्टी मजबूत होगी.
उल्लेखनीय हैं कि राकांपा ने केवल चार माह में जिलाध्यक्ष प्रदीप राऊत को बदल दिया. राऊत और उनके समर्थकों ने इसके विरुध्द असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ व्दारा अन्याय होने की बात कही थी.

Related Articles

Back to top button