अमरावतीमहाराष्ट्र

अनिलकुमार पेंढारी का 75वें जन्मदिन पर सत्कार

अमरावती/दि.21– पेंढारी परिवार के वरिष्ठ सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, राज्य परिवहन मंडल के सेवानिवृत्त कर्मचारी और अभिनंदन पेंढारी के बड़े भाई अनिल उर्फ राजाभाऊ मोतीलालजी पेंढारी के 74 वर्ष पूरे होने पर उनके निवास पर आयोजित कार्यक्रम में अभिनंदन पेंढारी मित्र परिवार द्वारा अमृत जयंती वर्ष में पदार्पण पर बधाई दी. अध्यक्ष वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पुरूषोत्तमजी मूंदडा थे एवं मुख्य अतिथि के रुप में दीपक हुंडीकर, प्रो. बाबूरावजी अंभोरे, अनिल सुराणा, अजय गंधे, विनोद गुडधे, मनीष पावड़े, प्रदीप सागले, अरुण बनारसे, किशोर देशमुख, सुरेखा अंभोरे, आशा अघम, महेंद्र देशमुख, अनिल तायडे, लक्ष्मीकांत गहाणकरी उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत में अभिनंदन पेंढारी और अतिथियों ने सत्कार मूर्ति राजाभाऊ पेंढारी और उनकी पत्नी अनिला पेंढारी को शॉल, गुलदस्ता, मोतीयोकी माला और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया. अभिनंदन पेंढारी ने अपने परिचयात्मक भाषण में पेंढारी परिवार की प्रगति का वर्णन किया और राजाभाऊ के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि वह हमारे परिवार के लिए एक मार्गदर्शक की तरह हैं. इस अवसर पर दीपक हुंडीकर, पुरूषोत्तम मुंदडा, बाबूराव अंभोरे, अजय गंधे ने अपने भाषण में पुरानी यादें ताजा कीं. उन्होंने सामाजिक चेतना से भगवान महावीर के विचारों का अनुसरण करने की बात कहते हुए उनके दीर्घ एवं समृद्ध जीवन की कामना की. राजाभाऊ ने अपने सत्कार सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन अभिनंदन पेंढारी किया व आभार प्रदर्शन महेंद्र देशमुख ने किया इस सभा मे अनिल पेंढारी आशुताई गहाणकरी, प्रमोद, संकेत आदिष, आयुती, अशाली पेंढारी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button