अमरावती

अनिल पमनानी को बेस्ट डिस्ट्रीक्ट प्रेसीडेंट का अवार्ड

एआईएमआरए ने पूना में किया गौरव

अमरावती-दि.26 ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर असो. के राज्य इकाई द्वारा पुणे के होटल शेरेटन में सालाना आमसभा का आयोजन किया गया. सभा में राज्यभर के 132 मोबाइल विक्रेता सहभागी हुए थे. समारोह में सफल व उन्नति करने वाले व्यवसायियों को सम्मानित किया गया. जिनमें शहर के जय गोविंदा मोबाइल के संचालक अनिल पमनानी को मान्यवरों ने बेस्ट डिस्ट्रीक्ट प्रेसीडेंट अवार्ड से नवाजा. इसी तरह योगेश घुंडियाल को बेस्ट वाइस प्रेसीडेंट अवार्ड दिया गया. शहर ककार्यकारिणी को बेस्ट डिस्ट्रीक्ट ओरल परफार्मस अवार्ड दिया गया. यह पुरस्कार रोहित लाहोटी ने स्वीकारा.
सभा में असो. के अध्यक्ष कैलाश लखियानी, विभुती प्रसाद, राष्ट्रीय महासचिव नवनीत पाठक, राज्याध्यक्ष अजीत जगताप, जुझर धोराजी के साथ ही असो. के पदाधिकारी उपस्थित थे. सभा में आगामी त्यौहारों के सीजन को देखते हुए सभी कंपनियों के भरपूर स्टॉक व ग्राहकों के लिए स्किम उपलब्ध करवाने की अपील की गई. राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लखियानी व विभुति प्रसाद ने अपनी शैली में व्यापार में सफलता व उन्नति का मंत्र दिया.

Back to top button