अनिल पारवानी का निधन

अमरावती/दि.21– स्थानीय इतवारा बाजार स्थित रमेश बेकरी के संचालक अनिल रमेशलाल पारवानी का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा उनके निवासस्थान तिसरी गली, कंवर नगर से निकाली गई. उनपर हिंदू श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किये गये. वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड गये है.