अमरावतीमहाराष्ट्र

अनिल पुरोहित का स्नेहिल सत्कार, अनेक ने व्यक्त किया हर्ष

पुष्करणा फाउंडेशन द्बारा अनिल जी पुरोहित के संपूर्ण वर्ष के योगदान, सक्रियता को दृष्टिगत रखते हुए पुष्करणा गौरव पुरस्कार देकर सत्कार किया गया. अपने परिचितों में अन्ना नाम से लोकप्रिय पुरोहित को पुरस्कार हेतु अनेकानेक ने बधाई दी है. अभिनंदन किया है. अन्ना पुरोहित जिस भी कार्य या संगठन से जुडते है, अपनी छाप अवश्य छोडते हैं.

Back to top button