अमरावतीमुख्य समाचार

शराब के नशे में पत्थर से फिसलकर हुई थी अनिल शिंदे की मौत

छत्री तालाब के एक्सप्रेस हाईवे पुलिया पर चढते समय फिसलकर गिरा था

* मृतक की मां ने जताया था बेटे की हत्या का संदेह, मचा हडकंप
* बिना पोस्टमार्टम शव को घर ले जाने पर भी हुआ था हंगामा
* छत्री तालाब झोपडपट्टी परिसर में काफी देर तक मची रही सनसनी
अमरावती/दि.8 – स्थानीय फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्री तालाब के पास से गुजरने वाले नैशनल हाईवे की पुलिया पर पत्थर से बनी सीढियों से चढते समय अनिल शिवराज शिंदे नामक 30 वर्षीय युवक की नीचे गिरकर मौत हो गई. जिसके बाद यह घटना हादसा है या हत्या, इस बात को लेकर काफी देर तक संभ्रम बना रहा. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उस समय अनिल शिंदे शराब के नशे में था और एक्सप्रेस हाईवे की पुलिया पर चढते समय संतुलन बिगड जाने की वजह से नीचे गिरा. वहीं अनिल शिंदे की मां ने अपने बेटे की हत्या होने का संदेह जताते हुए अनिल के साले अरुण बाबर पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया. साथ ही अनिल के परिजन उसके शव को बिना पोस्टमार्टम ही अपने घर ले जाने का प्रयास करने लगे. इन तमाम बातों की वजह से पूरे परिसर में अच्छा खासा हडकंप मचा रहा.
जानकारी के मुताबिक मूलत: मुर्तिजापुर तहसील के कोलंबी गांव का रहने वाला अनिल शिवराज शिंदे विगत कुछ समय से छत्री तालाब के पास ही स्थित झोपडपट्टी परिसर में अपने परिवार सहित रह रहा था. उसके परिवार में उसकी मां, पत्नी, 2 बेटे व 2 बेटिया है. पता चला है कि, अनिल का परिवार झाडू बनाने व बेचने का काम करता है. वहीं अनिल जोतिष्य के तौर पर काम करते हुए लोगों का भविष्य बताया करता था. शुक्रवार की दोपहर करीब साढे 4 बजे के आसपास अनिल शिंदे किसी काम के चलते छत्री तालाब की ओर से एक्सप्रेस हाईवे की पुलिया पर पत्थरों से बनी सीढी से चढते हुए उपर की ओर जा रहा था. तभी वह अचानक सिर के बल नीचे गिरा और सिर में काफी गहरी चोट लगने तथा अत्याधिक खून बह जाने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मामले की जांच शुरु की गई. इस समय मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों सहित मृतक की पत्नी का कहना रहा कि, घटना के वक्त अनिल शिंदे ने शराब पी रखी थी और पुलिया पर चढते समय पत्थर के उपर से पैर फिसलने के चलते वह नीचे गिरा. वहीं अनिल शिंदे की मां ने अपने बेटे की मौत कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या की वारदात रहने का संदेह जताया. साथ ही अनिल के साले पर आरोप भी लगाया. लेकिन पुलिस द्बारा की गई जांच में पता चला कि, विगत 2 दिनों के दौरान हुई बारिश की वजह से पुलिया पर चढने हेतु लगाए गए पत्थरों पर काई जम गई थी और उसी काई से फिसलकर अनिल शिंदे नीचे गिरा. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. ऐसे में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button