अमरावती

लावारिस पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य हेतु पशु एम्बुलेंस

22 नवंबर को लोकार्पण

  • सकल दिंगबर जैन समाज का उपक्रम

अमरावती/दि.1 – संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य 108 मुनिश्री आगम सागरजी महाराज, पूज्य 108 मुनिश्री पुनीत सागरजी महाराज के सानिध्य में सकल दिगंबर जैन समाज व्दारा विविध सामाजिक उपक्रम चलाए जा रहे है. जीवदया की सेवा में सकल दिगंबर जैन समाज व्दारा अब एक कदम और आगे बढाया जा रहा है. जिसमें मनुष्य जाति की सेवा के साथ मुक पशुओं की स्वास्थ्य सेवा को भी समाज व्दारा किए जाने का संकल्प लिया गया है. जिसमें वसा कंजर्वेशन ऑर्गनाइजेशन को लावारिस पशुओं व पक्षियों के स्वास्थ्य हेतु एम्बुलेंस प्रदान की जा रही है.
मुनिश्री आगम सागरजी महाराज, मुनिश्री पुनित सागरजी महाराज, मुनिश्री सहज सागरजी महाराज के आर्शीवाद से रविवार को दहिसाथ चौक स्थित रतनभवन के समीप षठखंडाम भवन में सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से सामाजिक उपक्रम के तहत वसा कंजर्वेशन ऑर्गनाइजेशन को जीवदया उपक्रम के तहत लावारिस पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु एक एम्बुलेंस प्रदान करने का संकल्प लिया गया है. यह एम्बुलेंस 108 आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज जीवदया रथ के नाम से संत शिरोमणि 108 विद्या सागरजी महाराज के 50 वें आचार्य पदारोहण दिवस के अवसर पर 22 नवंबर को लोकार्पित की जाएगी. इस एम्बुलेंस व्दारा पशु-पक्षियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का कार्य वसा कंजर्वेशन ऑर्गनाइजेशन की ओर से किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button