अमरावती

पशु विकास अधिकारियों ने किया सांकेतिक अनशन

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने दिया समर्थन

  • सरकार से की आश्वासित प्रगती योजना का लाभ देने की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – पशु संवर्धन विभाग के पशु विकास अधिकारियों द्वारा संशोधित आश्वासित प्रगती योजना का लाभ मिलने की मांग को लेकर प्रभात टॉकीज परिसर स्थित पशु वैद्यकीय अस्पताल के समक्ष आज सांकेतिक अनशन किया गया. साथ ही आरोप लगाया गया कि, पशुधन विकास अधिकारियों को 30-32 साल की सेवा के दौरान समय पर पदोन्नति भी नहीं मिलती और कई अधिकारी तो जिस पद पर नियुक्त हुए थे, उसी पद पर रिटायर भी हो गये. साथ ही विगत लंबे समय से पशुधन विकास अधिकारियों को वेतन श्रेणी में वृध्दि भी नहीं दी गई है.
पशुधन विकास अधिकारियों द्वारा शुरू किये गये आंदोलन की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील तुरंत ही अनशन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने पशुधन विकास अधिकारियों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि, वे जल्द ही इस संदर्भ में राज्य सरकार के समक्ष मामला उठायेंगे और यदि सरकार द्वारा इस विषय को लेकर तुरंत कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो विधान मंडल के आगामी सत्र में इस मामले को उठाया जायेगा.

Related Articles

Back to top button