
* विधायक प्रवीण तायडे के हस्ते पुरस्कार वितरण
चांदुर बाजार/दि.21– तहसील अंतर्गत आनेवाले बहिरम यात्रा के शंकरपट प्रांगण में पशु संवर्धन विभाग जिप अमरावती व पसं चांदुर बाजार के संयुक्त तत्वावधान में पशु प्रदर्शनी व किसान सम्मेलन का आयोजन शनिवार 18 जनवरी को किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता अचलपुर विधानसभा के विधायक प्रवीण तायडे ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रूप में नीलेश पाटिल सहित डॉ. संजय कावरे ( जिला पशु संवर्धन उपायुक्त ), डॉ. पुरूषोत्तम पवार (जिला पशु संवर्धन अधिकारी), डॉ. चंद्रशेखर गिरी (सहायक पशु संवर्धन अधिकारी), डॉ. मिलिंद राउत (पश्ाुधन विकास अधिकारी), नारायण आमझरे (गट विकास अधिकारी) आदि उपस्थित थे.
पशु प्रदर्शनी में गाय, भैंस, घोडे, भेंड, बकरी, मुर्गी आदि पशुओं को पशु पालक अपने साथ लाए थे. प्रदर्शनी में 350 से भी अधिक पशु सहभागी हुए. अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे व उपस्थित मान्यवरों के हस्ते प्रथम पुरस्कार के तौर पर ट्राफी, प्रमाणपत्र व 10 हजार रूपए नकद नांदगांव खंडेश्वर के पशु पालक राहुल खारोडे की गाय को दिया गया. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य कृषि पूरक व्यवसाय पशु पालन को बढावा देना था. सम्मेलन में पशु पालकों को उचित मार्गदर्शन के साथ राज्य सरकार की पशु पालन योजनओं की जानकारी दी गई.